ICC Rankings : हार्दिक पांड्या ने T20 रैकिंग में बनाया कीर्तिमान, बने नंबर-1 ऑलराउंडर

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 विश्वकप 2024 के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वानिंदु हसरंगा के साथ बराबर रेटिंग के बावजूद शीर्ष पर बने हुये है। इसके अलावा टॉप 10 में भी बदलाव हुआ है। आईसीसी की ओर से जारी की गई टी-20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक पांड्या दो पायदान की छलांग के नंबर एक पर पहुंच गये हैं।
Hardik Pandya rises to No.1 in the latest ICC Men's T20I All-rounder Rankings 🔝
— ICC (@ICC) July 3, 2024
How the Rankings look after #T20WorldCup 2024 ⬇️https://t.co/vbOk3XT7C3
टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल में भी हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा था। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा भी 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक के साथ पहले स्थान पर ही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टायनिस एक स्थान की छलांग के साथ 211 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर आ गए हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 210 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। बंगलादेश के शाकिब अल हसन 206 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान मोहम्मद नबी को चार पायदान नीचे खिसकने के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं।
Bright smiles in Barbados from the man who bowled the historic final over 😃👌#TeamIndia Vice-Captain Hardik Pandya with the #T20WorldCup Trophy 🏆@hardikpandya7 pic.twitter.com/czfShF8AHk
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
नेपाल के दीपेंद्र सिंह 199 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन एक पायदान चढ़कर 187 की रेटिंग के साथ नंबर आठ आ गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम एक पायदान फिसलकर 186 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड के मोईन अली अब भी एक पायदान नीचे खिसक कर 174 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर आ गये है।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : भारत के खिलाफ मैच क्यों नहीं खेले थे उप कप्तान तस्कीन अहमद? सामने आई चौंकाने वाली वजह