बिहार चुनाव: राजद का घोषणा पत्र जारी, सरकारी नौकरी समेत किए ये वादे
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी के घोषणा पत्र में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराते हुए एक ऐसे बेहतर बिहार के निर्माण के लिए लोगों का आह्वान किया जहां लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये राज्य से पलायन करने की जरूरत न पड़े। राजद के घोषणा पत्र …
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी के घोषणा पत्र में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराते हुए एक ऐसे बेहतर बिहार के निर्माण के लिए लोगों का आह्वान किया जहां लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये राज्य से पलायन करने की जरूरत न पड़े। राजद के घोषणा पत्र को ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ नाम दिया गया है। पार्टी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराया और कृषि ऋण माफ करने की बात की है। घोषणापत्र में कृषि, उद्योग और शिक्षा को प्रमुखता दी गई है।
राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र के कवर पेज पर महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद, समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित अन्य लोगों के चित्र हैं किंतु पार्टी के संस्थापक एवं करश्मिाई नेता लालू प्रसाद की तस्वीर नहीं है। मुख्य पृष्ठ पर तेजस्वी यादव का चित्र प्रमुखता से है।
राजद के घोषणापत्र के दस्तावेज मे हालांकि लालू प्रसाद का संदेश है जिसमें सामाजिक न्याय सुनश्चिति करने और कमजोर तबकों के उत्थान के लिये उनकी सरकार के संघर्षों एवं कार्यों का उल्लेख किया गया है। लालू प्रसाद करोड़ों रूपये के चारा घोटाले से जुड़े मामले में फिलहाल जेल में हैं।
पार्टी मुख्यालय में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, “आइये हम मिलकर अपनी पीढ़ी और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये एक ऐसे बेहतर बिहार का नर्मिाण करें जहां शक्षिा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये पलायन करने की जरूरत न पड़े।” उन्होंने संवाददााओं से कहा, हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे।” राजद नेता ने कहा कि सभी को पक्की नौकरी मिलेगी और एक जैसे काम के लिए सभी को एक जैसा वेतन मिलेगा।
भाजपा के 19 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए राजद नेता ने कहा, “भाजपा बताए कि उनका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है? उनका मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार है। नीतीश जी ने तो पहले ही 10 लाख नौकरियों पर हाथ खड़े कर दिए, अब भाजपा कैसे 19 लाख नौकरियां देगी? ” तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नौकरी देने के नाम पर भाजपा लोगों को बेवकूफ बना रही है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने तार्किक आधार पर 10 लाख नौकरियों का वादा किया है क्योंकि 4.5 लाख पद तो रिक्त पड़े हैं।