कासगंज: सूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का किया जाए गठन, पालिकाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मांग

डिप्टी सीएम ने तीर्थ नगरी के विकास का दिया भरोसा  

कासगंज: सूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का किया जाए गठन, पालिकाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मांग

सोरोंजी, अमृत विचार। सोरों नगर पालिकाध्यक्ष ने लखनऊ में प्रदेश के डिप्टी सीएम से मुलाकात की। तीर्थ नगरी के विकस के लिए सूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद क गठन किए जाने की मांग रखी। डिप्टी सीएम ने पालिकाध्यक्ष को तीर्थ नगरी के विकास का भरोसा दिया है। 

पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने लखनऊ में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। पालिकाध्यक्ष ने डिप्टी सीएम को बताया कि योगी सरकार ने 2021 में सोरों को तीर्थ स्थल की सूची में शामिल कर तीर्थ स्थल घोषित किया है, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी तीर्थ नगरी विकास की राह देख रही है। यहां अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। 

उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा कि सोरों का अपेक्षित विकास हो सके इसके लिए सूकर क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जाना चाहिए। प्रदेश के सरकार से तीर्थ नगरी के वाशिंदों की उम्मीदें लगी हुई है। डिप्टी सीएम ने पालिकाध्यक्ष के आश्वस्त किया है कि तीर्थ नगरी का समूचित विकास कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश की सरकार तीर्थस्थलों के विकास को प्राथमिकता के आधार पर करा रही है। सोरों तीर्थ भी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: 90 मिनट की झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी पानी, खोल दी पालिका के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल