दुस्साहस : महिलाकर्मी की अश्लील फोटो एडिट कर सिपाही को भेजी
मदेयगंज थाने में फतेहगंज निवासी पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार: पुलिस महकमें में तैनात महिला कर्मी की अश्लील फोटो एडिट कर सिपाही के पास भेजने का मामला सामने आया है। पीड़ित सिपाही ने मदेयगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है।
इंस्पेक्टर राजेश सिंह के मुताबिक, जनपद फतेहपुर निवासी मुख्य आरक्षी पवन कुमार सिंह ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया 26 जून को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से तीन महिलाओं का अश्लील फोटो शेयर किया गया। इसमें एक महिला की फोटो न्यूड थी। इसके बाद एक टेक्स्ट मैसेज भेजा गया, जिसमें पवन के बारे में अश्लील शब्द लिखे थे।
पवन के मुताबिक, न्यूड फोटाे राजधानी में तैनात पुलिस महकमे की कर्मी की थी। उससे संपर्क कर पूरा प्रकरण बताया। जांच में पता चला कि फोटो एडिट कर शेयर की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।