Kanpur: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले AC हेलमेट...15 डिग्री सेल्सियस से कम बनाए रखेगा तापमान, 8 घंटे बिना रुके करेगा काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया लांच, प्रमुख चौराहों पर बांटे गए 5 हेलमेट

Kanpur: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले AC हेलमेट...15 डिग्री सेल्सियस से कम बनाए रखेगा तापमान, 8 घंटे बिना रुके करेगा काम

कानपुर,  अमृत विचार। भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों राहत देने के लिए ट्रायल के रूप में प्रयोग किए गए एसी हेलमेट को स्थायी तौर पर लागू करने की मुहर सीएम योगी ने लगा दी। बुधवार को एसी हेलमेट लांचिंग के मौके पर कानपुर ट्रैफिक पुलिस को एसी हेलमेट का मुहैया कराए गए, जो गर्मी में ठंडक और ठंड में गर्माहट का अहसास कराएंगे। 

13 अप्रैल को डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने 6 चौराहों पर ट्रैफिक संभालने वाले पुलिसकर्मियों को प्रयोग के तौर पर एसी हेलमेट प्रदान किया था। प्रयोग सफल होने पर बुधवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एसी हेलमेट की लांचिंग की।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह व टीआई सेंट्रल मनोज कुमार सिंह लखनऊ पहुंचे, जहां शहर में मेट्रो का निर्माण करा रही एफकोन कंपनी ने 32 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एसी हेलमेट प्रदान किया।   

16 हजार एक हेलमेट की लागत

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि हेलमेट को हैदराबाद की जर्श सेफ्टी कंपनी ने हेलमेट तैयार किया है, जो कटिंग एज तकनीकी पर आधारित है। विशेष तकनीकी से तैयार हेलमेट को गर्मी में लगाने से अंदर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। एक हेलमेट की कीमत 16 हजार रुपये है। यह इकोफ्रेंडली हेलमेट है, एक बार की चार्जिंग में यह 8 घंटे तक काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Teen Talaq: कानपुर में पहले से शादीशुदा की बात छिपाकर की दूसरी शादी...अब दहेज के लिए कर रहे प्रताड़ित, दिया तीन तलाक