Video: ओम प्रकाश राजभर बोले-किसी विभाग में नौकरी चाहिए, तो फोन कर लेना, जुगाड़ लग जायेगा

लखनऊ, अमृत विचार। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहते हुये सुने जा सकते हैं कि किसी विभाग में नौकरी चाहिए, तो बस फोन कर लेना, जुगाड़ तो लग ही जायेगा। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
पेपर लीक बवाल के बीच ओम प्रकाश राजभर का वीडियो वायरल
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 27, 2024
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी खुलेआम नौकरी लगवाने का जुगाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं#neet_scam #NEETPaperLeak #VideoViral pic.twitter.com/iUVWOum1Kj
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की मुश्किले बढ़ सकती हैं। दरअसल, यह वीडियो उस समय वायरल हो रहा है जब इसी पार्टी के विधायक बेदीराम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक बेदी राम यह कहते हुये सुने जा सकते हैं कि रिजल्ट निकला और हमारा काम खत्म, पेपर रद्द हो, इसकी जिम्मेदारी नहीं है जैसी बात उनके वायरल वीडियो में सुनी जा सकती है।
वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम शामिल हैं। प्रश्नपत्र लीक कांड से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने यह दावा किया। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी का सहयोगी विधायक नीट पेपर लीक का सरगना है।
यह भी पढ़ें: अभिभाषण की प्रति लोकसभा के पटल पर रखी गई, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित