बाराबंकी: एसपी के आदेश पर निरीक्षक और उपनिक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कई थानेदारों पर गिरी गाज

बाराबंकी: एसपी के आदेश पर निरीक्षक और उपनिक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कई थानेदारों पर गिरी गाज

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर बुधवार को बडे़ पैमाने पर निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इस बदलाव में कई थानेदारों पर गाज गिरी और उन्हें पुलिस लाइन्स में तैनाती दी गई। जबकि बहुत सारे थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर किया गया। 

एसपी ने कुछ ऐसे निरीक्षकों पर भरोसा जाताया जिनकी कार्यशैली ठीक रही और विभिन्न सेलो की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। ऐसे उपनिरीक्षकों व निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी दी गई। बुधवार को एसपी ने आदेश जारी कर थाना प्रभारी जहंगीराबाद निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी, कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल, थानाध्यक्ष बड्डूपुर महिला उपनिरीक्षक ज्योति वर्मा को पुलिस लाइंस भेजा गया।

वहीं थाना सुबेहा में तैनात उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह को कुर्सी थाने में तैनाती दी गई। घुघटेर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार को बड्डूपुर थाना, लोनीकटरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंकित तिवारी को घुघटेर थानाध्यक्ष, तो वहीं देवा थाने की चौकी विशुनपुर में तैनात चौकी इंचार्ज रहे उपनिरीक्षक दोमित्र सेन रावत को थाना लोनीकटरा की जिम्मेदारी सौपी गई।

इसी तरह चुनाव सेल प्रभारी रहे निरीक्षक अभिमन्यु मल को प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद, जन सूचना सेल प्रभारी गीता द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक जहंगीराबाद, आईजीआरएस प्रभारी संजीव कुमार यादव को थानाध्यक्ष सुबेहा व अभी तक चुनाव सेल में तैनात रहे संतोष कुमार पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें बदोसराय कोतवाली की कमान सौंपी गई।

वहीं उपनिरीक्षक अभय कुमार मौर्य को पुलिस लाइंस से एसएसआई थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक विभूति कुमार द्विवेदी को थाना मसौली से चौकी प्रभारी आवास विकास, उपनिरीक्षक मिथिलेश चौहान को चौकी प्रभारी मंडी से चौकी प्रभारी रामनगर मोड़ और उपनिरीक्षक अभिमन्यु सिंह को स्वाट टीम से चौकी प्रभारी मंंडी भेजा गया है। किया गया तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: खुद को गोली मारकर दरोगा ने की आत्महत्या, कमरे से मिला सुसाइड नोट