पुलिस मुठभेड़ : कलेक्शन एजेन्ट से लूट करने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ : कलेक्शन एजेन्ट से लूट करने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली

प्रतापगढ़ अमृत विचार : अंतू इलाके में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट हुई थी। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। एसओजी टीम और थाने की पुलिस ने आसपास सुराग लगा कर रात करीब आठ  बजे रामगढ़ी चौराहा अंतू पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान शहर की ओर से अंतू की ओर जाते हुए एक बाइक पर तीन युवक दिखाई पड़े।

रोकने पर वह पुलिस पर फायरिंग करने लगे जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान अजमल नामक एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर गया। दूसरा बदमाश शहबाज पकड़ा गया जबकि तीसरा भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही देर में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे।

घायल बदमाश से घटना के बारे में पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश पर 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। वह काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि शहबाज बेगम वार्ड का है। घटनास्थल से भागे तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ेः Lucknow University: आवेदनों की शुरू हुई स्क्रीनिंग

ताजा समाचार