कासगंज की नई डीएम होंगी मेधा रूपम, 2014 बैच की हैं आईएएस अधिकारी 

मूलरूप से आगरा का रहने वाला है परिवार 

कासगंज की नई डीएम होंगी मेधा रूपम, 2014 बैच की हैं आईएएस अधिकारी 
आईएएस अधिकारी मेधा रूपम 

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार को प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियों की जारी स्थानांतरण सूची में मूलरूप से आगरा निवासी आईएएस मेधा रूपम को कासगंज का डीएम बनाया गया है। मेधा रूपम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। 

उत्तर प्रदेश कैडर के 2014 बैच की आईएएस अफसर मेधा रूपम ने हापुड़ के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 17 अप्रैल को उन्होंने हापुड़ के डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। परिवारिक पृष्ठभूमि के मुताबिक जिलाधिकारी मेधा रूपम के पिता ज्ञाने गुप्ता भी आईएएस अधिकारी हैं।

उनके पिता की पोस्टिंग केरल में होने के कारण मेधा रूपम की पढ़ाई केरल में हुई। उनका जन्म यूपी के आगरा में 21 अक्टूबर 1990 को हुआ था। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बतौर अपर मुख्य कार्यपालक के रूप में तैनात हैं। मेधा रूपम राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर और राज्य स्तर की तैराक भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज:  पुलिस ने पटियाली में की छापेमारी, बरामद नकली कैस्ट्रोल ऑयल