कासगंज:  पुलिस ने पटियाली में की छापेमारी, बरामद नकली कैस्ट्रोल ऑयल 

कासगंज:  पुलिस ने पटियाली में की छापेमारी, बरामद नकली कैस्ट्रोल ऑयल 

कासगंज, अमृत विचार। कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड के नकली कैस्ट्रोल ऑयल की बिक्री की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही की। पटियाली के रेलवे स्टेशन के समीप एक दुकान से 80 लीटर नकली कैस्ट्रोल ऑयल के एक लीटर के 80 डिब्बे बरामद किए। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

कस्बा पटियाली में नकली कैस्ट्रोल बेचे जाने की सूचना पर मंगलवार को कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की टीम ने पटियाली कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सहयोग से थाना दरियावगंज रेलवे फाटक पर स्थित एक गोदाम पर छापामारा। कार्यवाही के दौरान गोदाम से 80 लीटर नकली कैस्ट्रोल बरामद किया गया।

मौके से संचालक अरुण गोविल सिंह निवासी गांव नगला भेरू थाना सिकंदरपुर वैश्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोपी राइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक-एक लीटर के 80 डिब्बे नकली कैस्ट्रोल के बरामद हुए हैं। जिन्हें सील किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: शटडाउन लेकर काम कर रहे लाइनमैंन विद्युत करंट से झुलसा, जिला अस्प्ताल में भर्ती

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल