Kanpur: आपातकाल दिवस पर शहर में संगोष्ठियां करेगी भाजपा; प्रभारियों को दी गई जिम्मेदारी, उत्तर जिले से निकलेगा मौन जुलूस

Kanpur: आपातकाल दिवस पर शहर में संगोष्ठियां करेगी भाजपा; प्रभारियों को दी गई जिम्मेदारी, उत्तर जिले से निकलेगा मौन जुलूस

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा मंगलवार से आपातकाल (काला दिवस) पर पूरे शहर में संगोष्ठियां आयोजित करेगी। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सोमवार को बैठक कर कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस शासन द्वारा आपातकाल लागू किया गया। लोकतंत्र की हत्या, मानवाधिकारों का हनन एवं देशवासियों को विभिन्न प्रकार की अत्याचार देश के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाने जाते हैं। पाल ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाकर लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली कांग्रेस संविधान बचाने एवं लोकतंत्र बचाने का झूठा नाटक कर रही है। 

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि आपातकाल दिवस में आयोजित होने वाले संगोष्ठियों में झांसी महानगर में क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, औरैया में मंत्री प्रतिभा शुक्ला, इटावा में मंत्री अजीत पाल, कानपुर महानगर में विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, कानपुर देहात में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, कानपुर ग्रामीण जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज, कन्नौज में विधान परिषद सदस्य पवन चौहान, हमीरपुर में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित सभी जिलों में जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों में आपातकाल को लेकर प्रेस वार्ता एवं मौन जुलूस का भी आयोजन होगा ।

संसद में संविधान दिखाकर कांग्रेस फैला रही झूठ

उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने नवीन मार्केट कार्यालय में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भी कांग्रेस आज भी वही झूठ फैलाने का काम कर रही है। संविधान बदलने वाली कांग्रेस आज भी लोकसभा में संविधान की किताब दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी। 

25 जून को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर द्वारा एक मौन जुलूस भी निकाला जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई ने बताया कि शाम 5:30 बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में आपातकाल दिवस पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रांशु दत्त द्विवेदी रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कांशीराम अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से सड़ता रहा महिला का शव; चश्मदीद ने बताई पुलिस को सच्चाई