प्रयागराज : राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, सिटिंग प्लान में ही बैठेंगे परीक्षार्थी

प्रयागराज :  राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, सिटिंग प्लान में ही बैठेंगे परीक्षार्थी

प्रयागराज, अमृत विचार। उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की समूचे यूपी में शुरु हुई परीक्षाँव को लेकर बरती जा रही सख्ती में अब कोई भी मनमानी नही चलेगी। कुलपति सत्यकाम ने सोमवार को।कड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने इस कड़े रुख में हमीरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर जांच भी शुरु करा दी है। 

कुलपति सत्यकाम ने सभी परीक्षा केंद्रों के केन्द्र के अध्यक्षों को कड़ा निर्देश जारी किया है। कहा है कि परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। परीक्षा में कोई मनमानी भी नही चलेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय केन्द्र के अध्यक्ष अपनी परीक्षा केंद्र में कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियो के बैठने की व्यवस्था सिटिंग प्लान के साथ होगी। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर नही आएगा। हमीरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर नकल की सूचना को संज्ञान में लेकर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने परीक्षा केंद्र ही बदल दिया। केंद्र में परीक्षा को जो भी गंभीरता से नही लेगा उस केंद्र को तत्काल निरस्त भी।कर दिया जायेगा। 

कुलपति ने मुक्त विश्वविद्यालय के यूपी में 12 क्षेत्रीय केंद्रों में प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर,बरेली, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद तथा आजमगढ़ के केंद्र में भी निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने हमीरपुर के परीक्षा केंद्र में नकल कराने के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश जारी किया है। हमीरपुर केन्द्र के सभी परीक्षार्थी अब 24 जून से क्षेत्रीय केंद्र कानपुर परीक्षा केंद्र में अपनी परीक्षा देंगे।

यह भी पढ़ें:-जिम्नास्टिक अकेडमी से घर लौट रहे छात्रों को अगवा करने की कोशिश

 

ताजा समाचार

कासगंज: बेटा पैदा करने की चाहत में पहुंचा था तांत्रिक के द्वार, रिक्शा चालक का हुआ ये हाल
रुद्रपुर: रंपुरा चौकी प्रभारी पर लगा झूठी रिपोर्ट पेश करने का आरोप
लखनऊ: 17 साल के एक छात्र ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी 
मुरादाबाद पहुंचे हाईकोर्ट के जज अजय भनोट, जांची न्यायिक व्यवस्थाएं
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद की बैठक दूसरे दिन भी जारी, लव जिहाद और गौ हत्या के खिलाफ पारित किया गया प्रस्ताव
कन्नौज में कलेक्ट्रेट के पास जल्द आकार लेगा भव्य ऑडिटोरियम: इतने लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्था, शासन को भेजा गया प्रस्ताव