मुरादाबाद : वार्षिक निरीक्षण करने जिला कोर्ट पहुंचे हाईकोर्ट के जज अजय भनोट, अभिलेखों को जांचा

मुरादाबाद : वार्षिक निरीक्षण करने जिला कोर्ट पहुंचे हाईकोर्ट के जज अजय भनोट, अभिलेखों को जांचा

मुरादाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने शनिवार को मुरादाबाद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों और न्यायिक प्रक्रिया को जांचा-परखा। साथ ही जिला जज और अन्य अधिकारियों समेत बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के पदाधिकारियों ने अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का पक्ष रखा। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया कि इस साल भी हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट जिला न्यायालय के वार्षिक दौरे पर आए हैं। जिला बार एसोसिएशन और स्थानीय न्यायाधीशों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अभिलेखों और न्यायिक व्यवस्थाओं को जांच परखा है।

महासचिव ने बताया कि जिला जज डॉ. अजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने न्यायमूर्ति को कोर्ट की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके अलावा कोर्ट के जजों का भी मार्ग दर्शन किया। उन्होंने पदाधिकारियों को समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की नकदी बरामद

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला