रायबरेली: फर्राटा पंखे में उतरा करंट, चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिजनों में कोहराम

नसीराबाद थाना क्षेत्र रायपुर टोढ़ी गांव की घटना, सोते समय फर्राटा गिरने से हुआ हादसा

रायबरेली: फर्राटा पंखे में उतरा करंट, चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिजनों में कोहराम

परशदेपुर/रायबरेली, अमृत विचार। नसीराबाद थाना क्षेत्र में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर टोढ़ी निवासी किसान रामकेश (55) अपनी पत्नी धनराजा (50) के साथ शाम को खाना खाने जा रहे थे।

भीषण गर्मी के चलते फर्राटा पंखे चलाने के लिए पत्नी धनराजा जैसे ही पंखे के पीछे लगी बटन ऑन किया उसमें उतरे करंट के झटके से वह जमीन पर गिर गई। पंखे समेत जमीन पर गिरी पत्नी को बचाने के लिए रामकेश दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस आयुक्त ने संभाला चार्ज : शहर की यातायात व्यवस्था और पुलिसिंग पर प्राथमिकता