रविवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है काफी नुकसान

रविवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है काफी नुकसान

हिंदू धर्म में भगवान सूर्य देव की पूजा को बेहद शुभ माना जाता है। रविवार का दिन भगवान सूर्य की पूजा के लिए समर्पित है। जो भी व्यक्ति भगवान सूर्य की पूजा करते हैं उनके व घर- परिवार में सुख- शांति और खुशहाली बनी रहती है। इसलिए इस दिन भगवान सूर्य देव को अर्ध्य जरूर देना चाहिए। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है, तो आइए जानते हैं।

रविवार के दिन ये काम न करें
रविवार के दिन मांस- मदिरा का प्रयोग न करें।
इन दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का उपयोग न करें, इससे कुंडली में सूर्य कमजोर होता है।
इस दिन पीपल की पूजा बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, जो व्यक्ति ऐसा करता है उसे दरिद्रता का समाना करना पड़ सकता है।
रविवार को तुलसी की पूजा और उनके दल नहीं तोड़ेने चाहिए।
इस दिन वायव्य और पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए। 
रविवार को तांबे से बनी चीजों को भूलकर भी नहीं बेचना चाहिए।
इस दिन पिता का अपमान न करें।
रविवार को काले रंग के कपड़े पहनने से बचें।
इस दिन बाल कटवाने नहीं चाहिए, इससे आर्थिक तंगी आ सकती है।

ये भी पढ़ें। अमरनाथ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव उपाय: मनोज सिन्हा

ताजा समाचार

पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका 
अयोध्या: चार जिलों के विद्युत संविदा कर्मी 28 को देंगे मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना 
अमेरिका में McDonald’s का बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, एक की मौत...शेयर में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज  
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: एक बस और ट्रॉले की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल
2 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे माध्यमिक शिक्षक, अधिकारों को लेकर निदेशालय पर गरजे माध्यमिक शिक्षक
रामपुर: शिव मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत