Bareilly News: सीएसआईआर-नेट की परीक्षा निरस्त होने से अभ्यर्थी नाराज, नई तारीख की मांग

Bareilly News: सीएसआईआर-नेट की परीक्षा निरस्त होने से अभ्यर्थी नाराज, नई तारीख की मांग

बरेली, अमृत विचार। यूजीसी नेट के बाद सीएसआईआर-नेट की परीक्षा भी अचानक निरस्त होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। जिले में परीक्षा में करीब 45 सौ अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे थे लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में काफी समय और संसाधन लगाए थे। परीक्षा के अचानक निरस्त होने से वे मानसिक तनाव में हैं और उनकी भविष्य की योजनाओं पर भी असर पड़ेगा। सीएसआईआर-नेट की परीक्षा उन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। 

इस परीक्षा के जरिए छात्रों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए चयनित किया जाता है। परीक्षार्थियों ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और नई परीक्षा तिथि की घोषणा करने की मांग की है ताकि वे अपनी तैयारियों को जारी रख सकें और अपने भविष्य की योजनाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकें।

परीक्षा के लिए दिन रात किया था एक
परीक्षा के लिए दिन-रात एक कर दिया था। उम्मीद थी कि परीक्षा हमारे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी, लेकिन अब यह निरस्त हो गई है, जिससे हमें काफी निराशा हो रही है।-रोहित कुमार

परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग और स्टडी मटेरियल पर काफी पैसा खर्च किया। अब परीक्षा निरस्त होने से मानसिक तनाव बढ़ गया है। हमें यह नहीं पता कि अब यह परीक्षा कब होगी और हमें फिर से तैयारी के लिए कितना समय मिलेगा।-अभिषेक कुमार

अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाए। परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिलना चाहिए। परीक्षा एजेंसी को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि परीक्षा निरस्त न करनी पड़े। -मनीष

परीक्षाएं निरस्त होने से निराशा हुई है, इसके अलावा डर भी है कि अगली बार अच्छी तैयारी हो पाएगी या नहीं। तैयारी का असर परीक्षा परिणाम पर भी पड़ेगा। इस साल परीक्षा नहीं दे पाए तो फेलोाशिप के उम्र मानकों में नहीं आ पाएंगे।- रोहताश

ये भी पढे़ं- बरेली: प्राइवेट बस ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, महिला समेत दो की मौत 

 

 

ताजा समाचार

Hello... आपके पार्सल में गैर कानूनी सामान है, पुलिस अधिकारी बन युवती को किया Digital Arrest, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
हैती में गिरोह हमले में 70 लोगों की मौत, 3 हजार लोग जान बचाकर घर से भागे...सरकार ने की निंदा 
UP STF की बड़ी कार्रवाई: निवेशकों के 150 करोड़ों की ठगने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
बहराइच: सीएमओ ने रात में चित्तौरा और पयागपुर समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में रहा हड़ंकप
Lucknow Crime News: बीमारी से परेशान पत्नी ने खाया सल्फास तो पति फंदा लगाकर दी जान, इलाज के लिए एक माह पहले बेचा ई-रिक्शा
Chhattisgarh Naxal encounter update: तीन और नक्सलियों के शव बरामद, मरने वाले नक्सलियों की संख्या 31 हुई