अयोध्या: यूनानी चिकित्सक ने किया प्रसूता का ऑपरेशन, नवजात की मौत

अयोध्या: यूनानी चिकित्सक ने किया प्रसूता का ऑपरेशन, नवजात की मौत

कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज कस्बे में संचालित एक निजी अस्पताल की शनिवार को बड़ी करतूत सामने आई है। यहां अस्पताल के संचालक बीयूएमएस (यूनानी) चिकित्सक ने एक प्रसव पीड़िता की सर्जरी कर दी। इस दौरान बरती गई लापरवाही से प्रसूता के नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर पहुंची पुलिस चिकित्सक को थाने ले आई। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।

जानकारी के अनुसार सुधा दुबे पत्नी सोनू दुबे निवासी तिंदौली को प्रसव पीड़ा होने के उपरांत परिजनों ने कुमारगंज बाजार स्थित अली हॉस्पिटल में पहुंचाया था। परिवारीजनों ने बताया कि संचालक बीयूएमएस चिकित्सक डॉ. भारत कुमार ने कहा कि सुधा का ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन के लिए पहले 13 हजार रुपये नकद भुगतान करा लिया और ऑपरेशन होने के बाद 40 हजार रुपये की और मांग की, लेकिन जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तब अस्पताल संचालक ने कहा इसे जिला अस्पताल ले जाइए। इतने में नवजात की मृत्यु हो गई। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना कुमारगंज की पुलिस ने अस्पताल संचालक को पूछताछ के लिए थाने पर ले आई। घटना के बाद पीड़ित महिला के पति ने सीएमओ को फोन पर शिकायत दी है। 

वर्जन-
परिजनों की शिकायत पर संचालक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। शिकायत अभी तक नहीं मिली है।-रतन कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष, कुमारगंज

वर्जन-
अली हॉस्पिटल कुमारगंज में हुए घटनाक्रम की जानकारी मिली है। बीयूएमएस(यूनानी) चिकित्सक को ऑपरेशन का अधिकार नहीं है। जांच में जैसे भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल की भी जांच होगी। – डॉ. संजय जैन, सीएमओ

ये भी पढ़ें -राजूदास ने सीएम को बताए अयोध्या में हार के कारण, गर्म हुआ मामला

ताजा समाचार

कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका 
अयोध्या: चार जिलों के विद्युत संविदा कर्मी 28 को देंगे मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना