स्मार्ट सिटी : नालों में डूबे सफाई के दावे, कई मोहल्लों में जलभराव

हल्की बारिश में ही उफना गए चोक नाले, आवाजाही में दिक्कत

स्मार्ट सिटी : नालों में डूबे सफाई के दावे, कई मोहल्लों में जलभराव
बारिश के बाद गणेश नगर में जलभराव

बरेली, अमृत विचार। हल्की बारिश ने ही शहर में नाला सफाई की पोल खोल दी। कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, नगर निगम नाला सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा कर रहा है। इसके बाद भी स्मार्ट सिटी में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है।

शनिवार को हुई बारिश से सुभाष नगर पुलिया के नीचे पानी भर गया। यहां मुख्य मार्ग पहले से ही बदहाल है। देर शाम तक लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से गणेशनगर की मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बरसात में यहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं।

Capture
बारिश के बाद सुभाषनगर पुलिया पर जल भराव

नेकपुर गोटिया और वार्ड 55 के नर्सरी रोड को जाने वाली सड़क जर्जर है। बारिश के कारण जगह- जगह गड्ढे में पानी भर जाने के कारण मोहल्लेवासियों को आने जाने में दिक्कत हुई। मोहल्ला मलूकपुर, सूफी टोला, जगतपुर में घरों के आगे पानी भर गया। ये हालात तब हैं जब मानसूनी बरसात अभी शुरू नहीं हुई है।

1
बारिश के बाद नेकपुर गौटिया में जल भराव

आचार संहिता लागू होने से पहले नाला सफाई, सड़क, नाला निर्माण के टेंडर न होने का असर दिखने लगा है। गत वर्ष के 15 वें वित्त के कार्य अधूरे पड़े हैं। नगर निगम के निर्माण विभाग की सुस्त चाल के कारण जर्जर सड़कें लोगों को दर्द दे रही हैं।

बरसात में मोहल्ले के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। नाला जाम होने के वजह से कई दिन तक पानी भरा रहता है-निखिल कुमार, गणेश नगर

हल्की बारिश में ही मोहल्ले में जलभराव हो गया है। नाला साफ न होने के कारण समस्या बढ़ गई है। इससे सड़क को भी नुकसान पहुंचा रहा है-जंडेल, गणेश नगर

समय से काम न होने के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। अगर समय से नाला साफ हो जाता तो जलभराव मोहल्ले में नहीं होता। इस ओर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए-मनोज कुमार, गणेश नगर

ये भी पढ़ें- बरेली: कार्य में उदासीनता बरतने पर दो सीएचओ को नोटिस जारी

ताजा समाचार