UP IPS Transfer: लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर समेत 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची

UP IPS Transfer: लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर समेत 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज में नये पुलिस आयुक्तों की तैनाती करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 16 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि एडीजी जोन लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।

एडीजी जोन, बरेली प्रेम चंद मीणा को एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात किया गया है, वहीं प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को एडीजी, बरेली जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतीक्षारत एडीजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है।

एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम प्रकाश डी. को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे का दायित्व मिला है और अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह को इसी पद पर पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। एडीजी विशेष सुरक्षा एल.वी. एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती मिली है।

एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल को मौजूदा पद के साथ ही एडीजी विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। एडीजी सीबीसीआईडी के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है, जबकि एडीजी यातायात बी.डी. पाल्‍सन को एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनाती मिली है।

देखें सूची...
  1. एसबी शिराडकर- लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया।
  2. अमरेंद्र कुमार सिंगर- लखनऊ पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किए गए।
  3. विनोद कुमार सिंह- अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम बनाए गए।
  4. प्रेमचंद मीना- अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आवास निगम बनाए गए।
  5. प्रकाश डी- अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे बनाए गए।
  6. जय नारायण सिंह- अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर बनाए गए।
  7. एलवी एंटनी देव कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी बनाए गए।
  8. के.सत्यनारायण- अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात बनाए गए।
  9. बी डी पॉल्सन- अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण बनाए गए।
  10. रमित शर्मा- अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बनाए गए।
  11. तरुण गाबा- प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बने।
  12. प्रशांत कुमार द्वितीय- आईजी रेंज, लखनऊ बनाए गए।
  13. विद्यासागर मिश्रा- एसपी, रामपुर बनाए गए।
  14. राजेश द्विवेदी- एसपी, कुंभ प्रयागराज बनाए गए।
  15. यमुना प्रसाद- डीसीपी, नोएडा बनाए गए।
  16. रघुवीर लाल- अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल बनाए गए। 

यह भी पढ़ें- बरेली: नीट में गड़बड़ी के विराेध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा