कासगंज: गंज पालिका में भ्रटाचार का मुददा गरमाया, जांच शुरू

कासगंज: गंज पालिका में भ्रटाचार का मुददा गरमाया, जांच शुरू

गंजडुण्डवारा, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद मे अनिमियतता, मानक के विपरित निर्माण कार्य व भ्रष्ट्राचार के मामले मे 11 सभासदों द्वारा विगत माह पूर्व की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी आर के पटेल द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्यों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पड़ताल से पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया।

गंजडुंडवारा नगर पालिका में जांच को पहुंचे विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता, जल निगम के अधिशासी अभियंता सय्यद तारिक अली व उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार त्रिमल शिकायकर्ता सभासदों की मौजूदगी मे एटा रोड स्थित अमीर खुसरो स्कूल के पास स्थित नवनिर्मित नाले की  बाउंड्रीवाल एवं कादरगंज रोड स्थित डंपिंग यार्ड मे कराए गए निर्माण कार्य की जांच को पहुंचे और कराए गए निर्माण कार्यों से काटकर ईंटों के सैंपल संकलित किए और इन्हें जांच के लेब भेजने हेतु मौजूद शिकायकर्ता सभासद आलो इमरान,मनोज कुमार, अब्दुल कादिर आदि से सैम्पल पर हस्ताक्षर करा सील करने की कार्यवाही की गयी।

आपको बता दे विगत माह पूर्व 11 सभासदों द्वारा कस्बे में जलभराव, संरक्षित तालाब मे प्रदुषण,15 वें वित्त मे ग्राट,आय व्यय, पालिका मे आयी ग्राट, ठेकदारों द्वारा नाली के जालों को गुणवक्ता पूर्ण नही लगाए जाना एवं निर्माण कार्यों मे घटिया सामग्री के प्रयोग सहित अनेक बिन्दु पर शिकायत अपर जिलाधिकारी से की थी।

जिसके बाद संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने हेतु जाँच कमेटी की गठन किया गया था। जिसके बाद पालिका से ही कर्मचारियों मे खलबली मची हुई थी और पालिका प्रशासन लगातार कार्यों को दुरुस्त करने में लगा हुआ था। कस्बा पहुंची जांच कमेटी को देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

जांच को कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ पहुंच निर्माण कार्यों को काटकर ईंटों के सैम्पल संकलित किए गए। जिन्हें परीक्षण हेतु लैब भेजा जाएगा- प्रदीप कुमार त्रिमल, एसडीएम।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मंद्धबुद्धि युवक के नहर किनारे मिले कपड़े, परिजनों ने जताई नहर में गिरने की आशंका