कासगंज: मंद्धबुद्धि युवक के नहर किनारे मिले कपड़े, परिजनों ने जताई नहर में गिरने की आशंका 

कासगंज: मंद्धबुद्धि युवक के नहर किनारे मिले कपड़े, परिजनों ने जताई नहर में गिरने की आशंका 

कासगंज, अमृत विचार। बीती 18 जून से लापता मंदबुद्धि युवक के कपड़े मिलने से परिजनों ने हजारा नहर में गिरने की आशंका जताई है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है। युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

शहर सोरों गेट स्थित गली सत्तार बाली बगिया निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सकूर ने बताया कि उसका भाई अब्दुल हकीम जोकि मंद बुद्धि का था। वह कभी आरएस मॉल में वाहनों को हटवाता रहता था, कभी तहसील पर जाकर वाहनों को हटवाता रहता था। बीती 18 जून से वह लापता हो गया। उसके कपड़े शुक्रवार को ततारपुर स्थित हजारा नहर के किनारे पडे मिले है। जिससे आशंका जाहिर की जा रही है।

अब्दुल स्नान के दौरान नहर में डूब गया है। परिजनों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछतांछ की और युवक की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोंरो को लगाया गया है। इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया कि परिजनों ने युवक की हजारा नहर में डूबने की आशंका जताई है। पीएसपी के गोताखोर स्टीमर के माध्यम से नहर में युवक की तलाश कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: गंजडुंडवारा के तीन गांवों में चोरों का धाबा, घरों से ले गए लाखों रूपये की नगदी और जेवरात

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत