बदायूं: राह चलते किया चालान तो सिपाही को भुगतने पड़े पांच हजार रुपये, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी शिवम कश्यप के पिता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात हैं। गुरुवार को वह अपने पिता को कार्यालय छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के पास यातायात के सिपाही उवैश रजा ने उसी बाइक रोक ली और चालान करने लगा। शिवम ने चालान करने का कारण पूछा तो सिपाही ने बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने की बात कही। उस दौरान सिपाही भी एक बाइक पर बैठा था। शिवम ने उसकी बाइक की नंबर प्लेट देखी तो वह हैरान रह गया। उसपर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं थी।

युवक के विरोध करने पर सिपाही ने उसे जाने  दिया लेकिन जब युवक अपने घर पहुंचा तो उसके मोबाइल नंबर पर चालान कटने का मैसेज आया। उसने भाजपा के नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से शिकायत की। मामला सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के पास पहुंचा। शुक्रवार को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने सिपाही की बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर पांच हजार रुपये का चालान कराया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: रिश्वत लेकर मिला प्रधानमंत्री आवास फिर क्यों करें निर्माण कार्य

संबंधित समाचार