कासगंज: शहर-गांव और कस्बों में लोगों ने किया योगाभ्यास 

कासगंज: शहर-गांव और कस्बों में लोगों ने किया योगाभ्यास 

कासगंज, अमृत विचार: शहर से गांव तक योग दिवस की धूम रही। शुक्रवार को सुबह से ही योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोगों ने योग कर सेहत की संजीवनी हासिल करने का प्रयास किया। मुख्य कार्यक्रम प्रशासन की ओर से श्रीगणेश इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज में कराया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने सहभागिता निभाई। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के साथ ही तमाम संगठनों ने योग दिवस पर योग कराया। 

जिले में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्ण उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शहर के श्रीगणेश इंटर कालेज परिसर में हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं पूर्व सांसद राजवीर सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं नगर के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई। 

पंतजलि समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी सहित अन्य योगाचार्यों ने लोगों को योग कराया। योग की महत्वता बताई। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस लाइन में एसपी अपर्णा रजत कौशिक के देख-रेख में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पुलिस कर्मियों ने योग कर नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया। 

योगाचार्य डा. नरेश नंदन ने योगाभ्यास कराया। एएसपी राजेश कुमार भारती सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। लायंस क्लब कासगंज गोल्ड के तत्वावधान में बांकनेर स्थित बृज वाटिका पर योग दिवस मनाया गया। क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने योग किया।

लायन अखिलेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल, राजीव महेश्वरी, विकास अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंघल, मनीष अग्रवाल, विवेक बंसल, रजत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सौरभ सिंघल, पीयूष गोयल, शैलेश गर्ग मौजूद रहे। श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर श्री श्री सदन कासगंज पर सुबह छह बजे से अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर राकेश कुमार अग्रवाल और एवं सरोज अग्रवाल द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला। आर्ट ऑफ़ लिविंग डीवोटी  विशाल अग्रवाल द्वारा योग कराया गया।  योग का प्रारंभ योग प्रार्थना के साथ किया गया योग के सभी आसान कराए गए। अवधेश प्रताप सिंह , विशाल अग्रवाल , मुकेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, उत्कर्ष आर्य, राकेश गर्ग, भगवती अग्रवाल, केसी वार्ष्णेय, विमला गुप्ता, लीना गुप्ता, सारिका माहेश्वरी, सिंधु शर्मा, दुर्गेश वार्ष्णेय, रजनी गुप्ता, रेशु मौजूद रहे। 

शहर में निकाली गई जागरूकता रैली 
अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिका परिषद से रैली का शुभारंभ सीडीओ सचिन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर उन्होंने योग की महत्वता पर प्रकाश डाला और कहा कि आज देश की यह विधा विश्व भर में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान भी योग को मान रहा है। उन्होंने लोगों से अपने जीवन में योग को ढालकर स्वस्थ्य रहने की आहवान किया। नगर पालिका से प्रारंभ होकर रैली शहर के प्रमुख के बाजारों से होती हुई कार्यक्रम स्थल एसजी इंटर कॉलेज पर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

 सामूहिक रूप से किया अनुलोम-विलोम 
अमांपुर। कस्बा में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मक्खन लाल इन्टर कालेज परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य विपिन बिहारी अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, परन्तप सोलंकी, गौरव गुप्ता ने लोगों को योग से होने वाले फायदे गिनाए। साधाकों को भ्रामरी, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सिंहासन, वक्रासन, गोरक्षासन, भुजंगासन, शवासन, मुक्तासन, भद्रासन आदि योग सहित विभिन्न योग आसन का अभ्यास कराया गया। 

प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संजय सोलंकी, नगर संघचालक राकेश पाराशर, जेई सुबोध चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिव सिंह वर्मा, जेई सरदार निर्मल सिंह, धीरज गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयप्रकाश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूदप्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा दरवेश फौजी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ, ब्रजेश सिंह राठौर, हरिकिशोर मिश्रा, जयप्रकाश, अनिल माहेश्वरी, विशनू वशिष्ठ, प्रवीन गुप्ता, पुष्पेंद्र राजपूत, शनिदेव गुप्ता, दीपक कुमार, सजय, सतीश कुमार मौजूद रहे।

योग भारत की सनातन परंपरा है : डा.दीक्षित
सोरोंजी। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर तीर्थनगरी के हरि की पौड़ी स्थित पर्यटक आवास गृह में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास कर योग करो निरोग रहो का संदेश दिया।  योगाचार्य डा.एनपी सिंह हल्दिया एवं डा.एनडी मौर्य ने योग की विभिन्न मुद्राओं में योग कराकर उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ राधाकृष्ण दीक्षित ने कहा कि सब मिलकर योग करें और वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ इस वैश्विक उत्सव के साथ जुड़ें।  योग हमारी दैनिक जीवन शैली में सम्मिलित हो। कृष्णकांत वशिष्ठ, अनिल तिवारी, शिवांशु दुबे, मनीष शर्मा पंडा, संजय दुबे, संपूर्णानंद भारद्वाज, डा.रवि कांत गुप्ता, विनय तिवारी, विजय गोस्वामी,  मयंक दोनेरिया,  प्रदीप कश्यप, विशाल पाठक,  हेमंत पंडित,  सुधांशु वशिष्ठ,  विष्णु देव राय मौजूद रहे। इसके अलावा सीएचसी सोरों पर भी योगा कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा.मदन लाल, नवनीत वशिष्ठ, अशोक गौतम, सुमन, आकाश मौजूद रहे। 

स्वयं और समाज के लिए जरूरी है योग'
पटियाली। कस्बा के  श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी मंडल पटियाली के द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। योग शिक्षक शिशुपाल सिंह राठौड़ और अम्बुज द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सभी को योग अभ्यास कराया। प्रधानाचार्य योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने  कहा कि हर साल 21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक साथ आता है। 

भारतीय योग पद्धति तथा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर इसके गहन प्रभाव को मान्यता देती है। योग शिक्षक सतपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि योग केवल शारीरिक आसनों से कहीं अधिक है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है। जो श्वास व्यायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धांतों को एकीकृत करता है। विद्यार्थी परिषद विभाग प्रमुख सौरभ दीक्षित ने आसान कराकर सभी का मार्गदर्शन प्राप्त किया। 

कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष समर सिंह गौर, मंडल प्रभारी नरेंद्र परमार, आईटी सेल संयोजक अम्बुज द्विवेदी, डॉ शिवप्रताप सिंह, अवधेश पांडे, नरेंद्र बहादुर सिंह, शिशुपाल सिंह राठौड़, अवनीश दीक्षित, भास्कर मिश्रा, संजय माथुर, चेतन मौर्य, विमलेश सिंह चौहान, प्रदीप चौहान,पीयूष ओमकार दीक्षित, मिश्रा, विनोद कुमार मौजूद रहे।

साधकों ने योग कर निरोग रहने का लिया संकल्प 
न्यौली। योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगरिया मंडल द्वारा मिर्जापुर स्थित सेंट वीएन पब्लिक स्कूल पर मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अनेक अभ्यास के साथ साथ पद्मासन, उत्थित पद्मासन, पश्चिमोत्तासन, पाद हस्तासन, भुजंगासन, सूर्यनमस्कार आसन, मंडूक आसन, समकोण आसन, नौकासन, ताड़ासन, धनुरासन, सेतुबंध आसन सहित कपाल भाती, प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। 

शिविर में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के प्रवासी जिला पंचायत सदस्य डा. विक्रम राजपूत, कार्यक्रम संयोजक अभय प्रताप सोलंकी, सहसंयोजक ओम सिंह सागर, ब्रह्मानन्द सोलंकी, मंडल महामंत्री सत्यवीर कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष विक्की बघेल, शक्तिकेंद्र संयोजक दुष्यन्त चौहान, राजकुमार कश्यप, कर्मवीर सोलंकी, हिम्मत सिंह मौजूद रहे। 

करो योग रहो निरोग का संकल्प लेकर लोगों ने किया योग
गंजडुंडवारा। कस्बा में योग दिवस के अवसर पर मंदिर हनुमान गढी,नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन किया गया। साधकों ने अनलोम विलोम,कपाल भाति,भ्रामरी प्राणायाम,सूर्य नमस्कार सहित अनेक योग क्रियाए कर करो योग रहो निरोग का संकल्प लिया।नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा के कर्मचारियो ने कासगंज मे आयोजित योग शिविर मे योगाभ्यास किया। 

इस दौरान ईओ सुनील कुमार,लेखाकार श्री कांत शर्मा,कैशियर गंगा प्रसाद शाक्य, तसलीम,अनिल माथुर सूरज, वसीम मौजूद रहे। मंदिर हनुमान गढी में अशोक चौहान, राजकुमार सिंह,राजीव गुप्ता,राम प्रताप सिंह और नाथू राम सुशीला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे प्रबंधक मनमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्य गिरीश कुमार,उप प्रधानाचार्य केशव सिंह, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर राकेश चंद्र, अशोक उपाध्याय, अवधेश त्रिपाठी, नवीन द्विवेदी, अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप गुप्ता, राहुल उपाध्याय, सुधीर कुमार, प्राची मिश्रा ,दीपिका वर्मा,रामनरेश, रवि गौर, राहुल देव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: अब वाहन मालिक मनवाने तरीके से नहीं खरीद सकेंगे हूटर और प्रेशर हॉर्न, बिक्री करने वालों को खरीदार का रखना होगा पूरा ब्योरा