10th International Yoga Day: श्रावस्ती में हजारों लोगों ने किया योग, स्पोर्ट स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम

10th International Yoga Day: श्रावस्ती में हजारों लोगों ने किया योग, स्पोर्ट स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम

श्रावस्ती, अमृत विचार। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसका विषय स्वयं और समाज के लिए योग रखा गया है, के अवसर पर जनपद में डीएम के निर्देशानुसार धूमधाम से योग दिवस मनाया गया। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं भगवान धनुवंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
       
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्राचीन काल से ही योग भारतवर्ष की संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा रहा है। इसके लिए जन-जन को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि वे सब नियमित रूप प्रतिदिन एक घण्टा योगा करके शरीर को स्वस्थ सक्रिय एवं निरोग रख सकें, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है। आयुक्त ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। 

योगाभ्यास कार्यक्रम में योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक जितेन्द्र मिश्रा, अरूण कुमार एवं योग सहायकों द्वारा योग प्रशिक्षण को सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योग करने हेतु शपथ दिलायी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य सभी ब्लाक मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, योग वेलनेस सेंटर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स एवं अन्य चिकित्सालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
       
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुष  राम कृपाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी जनसमूह उपस्थित रहा। इसी क्रम में  विधायक रामफेरन पाण्डेय ने विकास खण्ड इकौना के जगतजीत इण्टर कालेज में भगवान धनुवंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर  विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग तन और मन को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है। योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ्य और खुश रहता है। योग से आंतरिक खुशी मिलती है, आनंद की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -International Yoga Day 2024: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी योग