पुलिस भर्ती परीक्षा: अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाया सवाल, कहा-यूपी के बुलडोजर के पास दूसरे राज्यों में जाने का लाइसेंस और साहस...

पुलिस भर्ती परीक्षा: अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाया सवाल, कहा-यूपी के बुलडोजर के पास दूसरे राज्यों में जाने का लाइसेंस और साहस...

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गुजरात की कंपनी एजूटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर सवाल उठाया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा है कि पेपर लीक मामले में गुजरात की कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है और इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने लिखा कि सरकार की तरफ से ऐसा तब बताया गया जब कंपनी का मालिक विदेश भाग गया। अखिलेश ने कहा कि उप्र के आक्रोशित युवा पूछ रहे हैं कि यूपी के बुलडोज़र के पास बाहर के राज्यों में जाने का लाइसेंस और साहस है क्या?

सपा अध्यक्ष ने लिखा कि यूपी की भाजपा सरकार साबित करे कि वो इन अपराधियों के साथ है या प्रदेश की जनता के साथ। 

पढ़िए अखिलेश यादव का ये सन्देश -


ये भी पढ़ें -NEET में धांधली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता-अजय राय हिरासत में