बरेली: रिश्तेदारों के संपर्क में है बिलाल, जयपुर और दिल्ली में तलाश रही पुलिस

बरेली,अमृत विचार। जिस बिलाल और बीएससी की छात्रा को पांच दिनों से पुलिस की टीमें तलाश कर रही हैं। वे अपने रिश्ते के भाई और एक अन्य रिश्तेदार से संपर्क में हैं। पुलिस की टीमें राजधानी और राजस्थान में उसकी तलाश कर ही है। वहीं बिलाल और उसके साथ गई प्रेमिका का मोबाइल नंबर बंद …
बरेली,अमृत विचार। जिस बिलाल और बीएससी की छात्रा को पांच दिनों से पुलिस की टीमें तलाश कर रही हैं। वे अपने रिश्ते के भाई और एक अन्य रिश्तेदार से संपर्क में हैं। पुलिस की टीमें राजधानी और राजस्थान में उसकी तलाश कर ही है। वहीं बिलाल और उसके साथ गई प्रेमिका का मोबाइल नंबर बंद है। बताया जा रहा है कि दोनों नए नंबर से व्हाट्सअप और मैसेंजर के माध्यम से दोस्त और रिश्तेदारों से जुड़े हैं।
17 अक्टूबर को किला थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को वहीं का रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक बिलाल घोसी अपने परिवार और दोस्त की मदद से बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने बिलाल समेत उसकी मां, बहन, दोस्त शिवम और विशाल और विशाल की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर बताया कि उसने अपनी मर्जी से बिलाल से शादी की है और वह बालिग है। पुलिस की टीमें उन्हें तब से तलाश कर रही हैं।
मंगलवार दोपहर के बाद बिलाल और छात्रा के मोबाइल नंबर बंद हो गए। तब से पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल सकी है। मंगलवार को दिल्ली में ही उनका मोबाइल बंद हुआ था। इसके बाद से नहीं खुला। किला थाने के चार दरोगा और महिला कांस्टेबल की टीम उसे जयपुर और दिल्ली में तलाश रही है। हालांकि रात तक उनके बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा था जबकि पंजाब पुरा के रहने वाले सूत्रों के मुताबिक बिलाल अपने एक रिश्ते के भाई और एक अन्य रिश्तेदार से संपर्क में है। लगातार उससे बातचीत हो रही है। वहीं पुलिस उनकी लोकेशन तक नहीं निकाल पा रही है।
“पुलिस की टीमें बिलाल और लड़की को तलाश कर रही हैं। दो टीमें अभी भी उनकी तलाश में हैं लेकिन मंगलवार शाम के बाद से उनकी लोकेशन का पता नहीं लग सका है।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
सुभाष नगर में लड़के फैला रहे लव जिहाद
गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अनुज प्रताप उर्फ बंटी के साथ कई लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और उनसे मुलाकात करते हुए बताया कि सुभाष नगर के रहने वाले दूसरे समुदाय के कुछ लड़के लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। ये लड़के तिलक और कलावा बांधकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फेक आईडी बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। लड़कियों को गुमराह किया जा रहा है। लड़कियों का शारीरिक एवं आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।