केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर मुट्टीपाडी में गुरुवार को एक ऑटोरिक्शा और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान जिले के पुलपट्टा के पास ओलामाथिल में रहने वाले अशरफ (45), उनकी पत्नी सजिता (37) और उनकी बेटी फिदा (15) के रूप में की है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे में अशरफ और फ़िदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सजिता ने मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमसीएच मंजेरी में रखा गया है। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ऑटोरिक्शा नियंत्रण खोने के बाद गलत दिशा में आ गया और मलप्पुरम में सर्विस स्टेशन की ओर जा रही केएसआरटीसी बस से टकरा गया। हादसे के दौरान बस में कोई यात्री नहीं था। दंपती मलप्पुरम के एक स्कूल में अपनी पुत्री फ़िदा का दाखिला कराने जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढे़ं- भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सरकार ने बेघरों के बचाव का दिया आदेश