बरेली: शराब पीकर बवाल काटने वाले दो सिपाही बर्खास्त

बरेली: शराब पीकर बवाल काटने वाले दो सिपाही बर्खास्त

बरेली, अमृत विचार। पिछले साल चौपुला चौराहा के पास शराब पीकर हंगामा करने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद बुधवार को बर्खास्त कर दिया।

3 अक्टूबर को सिपाही रामू सिंह और सिपाही अमित कुमार चौपुला पहुंचे। यहां मोटर मैकेनिक ताहिर से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की और रुपये न देने पर दोनों ने मारपीट की। इस पर हंगामा हुआ था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया था, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई थी। 

दोनों ने इससे पहले 1 जून को घुड़सवार आरक्षियों के साथ शराब पीकर मारपीट की थी, जिसमें दोनों को निलंबित कर दिया गया था। दोनों के विरुद्ध अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं। दोनों की विभागीय जांच चल रही थी। जांच में दोनों दोषी पाए गए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए। दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मीरगंज में कम वोट मिलने का ठीकरा पदाधिकारियों ने अफसरों पर फोड़ा

ताजा समाचार

J&K: कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद 
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो बसें अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, एक की मौत, 17 घायल
Kanpur: 26 लाख की टप्पेबाजी का मामला: 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, फुटेज में कैद हुए दो शातिर, कई अन्य शहरों में भी हुईं ऐसी ही घटनाएं
लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले-राहुल गांधी का पीएम बनने का सपना जल्दी नहीं होगा पूरा  
IND-W vs SA-W : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'करो या मरो' वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी करना चाहेगी भारतीय महिला टीम
फरीदाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरा, हंस खेल रहे तीन भाई-बहनों की दबकर मौत