हल्द्वानी: बीवी, बच्चों संग फरार, पति बोला-नहीं लौटी तो दे दूंगा जान
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला अपने बच्चों के साथ बगैर पति को बताए गायब हो गई। उसकी तलाश में रोता-रोता पति बुधवार दोपहर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस को अपने बदन पर लिखे पत्नी के नाम के टैटू दिखाए। बोला वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और अगर वह वापस नहीं आई तो जान दे दूंगा। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर उसे शांत करायाा।
गरुड़ बागेश्वर निवासी एक युवक हल्द्वानी के एक होटल में नौकरी करता है और कोतवाली क्षेत्र में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। रोते-रोते कोतवाली पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर से कहीं चली गई है।
उसने घर में कई घंटे उसका इंतजार किया और जब वह नहीं लौटी तो तलाश शुरू की। कोतवाली में उसने पुलिस के सामने पत्नी को फोन लगाया। पत्नी फोन पर बात तो कर रही थी, लेकिन वापस आने को राजी नहीं थी। जिसके बाद उसने पुलिस को अपने शरीर पर लिखे पत्नी के नाम के टैटू दिखाए और बताया कि वह पत्नी से बहुत प्यार करता है। उसके बिना रह नहीं सकता और वह नहीं लौटी तो वह जान दे देगा। पुलिस ने बमुश्किल उसे समझा कर शांत कराया।