लखनऊ में बने मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव, इसी साल से बच्चों को मिलेगा पढ़ाई का मौका, जानिए क्या हैं सुविधायें

लखनऊ में बने मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव, इसी साल से बच्चों को मिलेगा पढ़ाई का मौका, जानिए क्या हैं सुविधायें

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कंपोजिट विद्यालय भरोसा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट स्कूल बनकर तैयार हो गया है। अमृत विचार में दो दिन पहले खबर छपने के बाद प्रमुख सचिव बेसिक डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम ने आज बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण किया है। इस विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली तैयार सभी सुविधाओं की स्थिति को भी परखा है। प्रमुख सचिव के निरीक्षण के बाद अब इसका अब इसका उद्दघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके बाद इसी सत्र से यहां गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलना शुरू हो जायेगी।

lab 4
विद्यालय की लैब में बच्चों से बात करती हुई शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा -फोटो अमृत विचार

 

योगी सरकार की ओर से इस विद्यालय को खोले जाने का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को भी प्रावइेट स्कूलों की तर्ज पर निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सके। सरकार का लक्ष्य है कि हाई-क्वालिटी एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देते हुए प्रत्येक जनपद में एक विद्यालय बनाया जाये। जिसमें लखनऊ का ये स्कूल बनकर तैयार हो गया है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) लखनऊ मंडल श्याम किशोर तिवारी, बीएसए लखनऊ राम प्रवेश, खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति यादव, पदम शेखर मौर्या, बीईओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

b3
प्रमुख सचिव बेसिक डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम ने आज बुधवार को विद्यालय के निरीक्षण के बाद वहां के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के साथ वार्ता की इस मौके पर बेसिक शिक्षा महा निदेशक कंचन वर्मा और निदेशक प्रताप सिंह बघेल साथ में मौजूद रहे- फोटो अमृत विचार

 

विद्यालय को मिलेगा कंम्पूटर टीचर और सुरक्षा गार्ड 

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने तत्काल विद्यालय की लैब के लिए एक कम्प्यूटर शिक्षक और एक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है। विद्यालय में मौजूदा सुविधाओं को देखते हुए अभी यहां सुरक्षा बढाये जाने सख्त जरूरत है। 

lab
विद्यालय की लैब को देखते हुए प्रमुख सचिव बेसिक डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम साथ में मौजूद अन्य अधिकारी-फोटो अमृत विचार
 
बच्चों की पढ़ाई के लिए ये हैं सुविधायें

स्कूल के सभी कमरों में बिजली पंखा और स्मार्ट क्लास की स्थापना है। एक हाईटेक लाइब्रेरी बनाई गई है। इस लाइब्रेरी में बच्चें बैठकर पढ़ सकते हैं।किताबों की सख्या भी पर्याप्त होगी। कंप्यूटर लैब और साइंस लैब की भी स्थापना है। वाईफाई की सुविधा दी गई है। सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की भी सुविधा है। 

विद्यालय में बच्चों के लिए जिम

पहली बार बच्चों के लिए जिम की सुविधा भी दी गई है। जिसमें बच्चों की सुविधा के अनुसार योग और अभ्यास कराया जा सकेगा। इसके लिए एक मल्टीपर्पज रूम बनाया गया है। 

k
विद्यालय के भवन और खेल मैदान को बाहर से देखते हुए शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा साथ में एडीबेसिक श्याम किशोर तिवारी-फोटो अमृत विचार
 
स्मार्ट फर्नीचर की सुविधा

स्कूल में मॉड्यूलर डेस्क की सुविधा दी गई है। इसमें बच्चों को ध्यान में रखकर फर्नीचर दिया गया है, ताकि लंबे समय तक बैठकर बच्चो को पढ़ाई में परेशानी न होने पाये। बच्चों को मिड डे मिल की सुविधा मिलेगी साथ ही भोजन करने के लिए अलग से डायनिंग टेबल की भी व्यवस्था की गई है। 

ufjh
प्रमुख सचिव बेसिक डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा साथ में अन्य अधिकारी व शिक्षक-फोटो अमृत विचार
 
ये भी हैं सुविधायें 
  • - साफ-सफाई के लिए कर्मचारी 
  • - सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड
  • -  प्लेग्राउंड है, रेनवाटर कलेक्शन सिस्टम 
  • - सोलर पैनल की व्यवस्था 
  • - आरओ वाटर प्लांट का पेयजल
  • -  हाथ धोने की उचित जगह 
  • - आग से सुरक्षा के लिए मॉडर्न उपकरम की व्यवस्था 
  • डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

कोट.............
" विद्यालय का  निरीक्षण आज बुधवार को किया गया है। मानक के अनुसार ये विद्यालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। लखनऊ का ये  पहला विद्यालय है। इसमें बच्चों को शिक्षा भी इसी सत्र से मिलेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री जी इसका उद्दघाटन करेंगे। विद्यालय में 450 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा "
 डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

ये भी पढ़े:-  अपराधिक पृष्ठभूमि है तो राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नहीं कर सकते आवेदन, जानिए चयन समिति किन बिंदुओं पर करेगी जांच

ताजा समाचार

AUS vs IND 1st Test : पर्थ में आस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर झटके पांच विकेट...भारत को म‍िली इतनी लीड
Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक
परीक्षा में धांधली, सॉल्वर को लिखित परीक्षा में बैठाया, 3 और दारोगा पर रिपोर्ट दर्ज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव आज करेंगे राज्य की सबसे अत्याधुनिक गौशाला का भूमिपूजन
Kundarki By-Election Results 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सपा के रिजवान से आगे
Karhal By Election Result: मुलायम के दामाद इतने वोट से पिछड़े, सपा ने बनाई बढ़त...जानें बसपा का हाल