हल्द्वानी: खाते से कटे रुपये लेकिन समर्थ पोर्टल में जमा नहीं हुई फीस 

ऑनलाइन भुगतान करने पर दोबारा दिख रहा भुगतान करने का विकल्प

हल्द्वानी: खाते से कटे रुपये लेकिन समर्थ पोर्टल में जमा नहीं हुई फीस 

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में इन दिनों प्रवेश चल रहे हैं। छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर रहे हैं, मगर पोर्टल के जरिये फीस जमा करने में दिक्कत आ रही है।

कई छात्र-छात्राओं के बैंक खाते से रुपये तो कट गये, लेकिन पोर्टल पर उनकी फीस का भुगतान नहीं हुआ है। उन्हें पोर्टल पर दोबारा से फीस भुगतान का विकल्प दिख रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं परेशान हें।

मंगलवार को कई छात्र-छात्राएं प्रवेश कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी समस्या प्रवेश प्रभारी को बताई। प्रवेश प्रभारी अमित सचदेव ने बताया कि समर्थ पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण ऐसा हो रहा है।

जिन छात्र-छात्राओं के खाते से रुपये कटने के बाद भी फीस जमा नहीं हो पाई है, उन्हें एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा। उसमें बैंक ट्रांजेक्शन की प्रति लगानी होगी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को रुपये वापस आने का आश्वासन दिया। 

इधर, एमबीपीजी कॉलेज में अब तक कुल 1,678 प्रवेश हुए हैं। इनमें बीए प्रथम सेमेस्टर में 940, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 345, बीएससी पीसीएम प्रथम सेमेस्टर में 220, बीएससी बायो प्रथम सेमेस्टर में 173 प्रवेश हुए हैं। मंगलवार को कुल 197 प्रवेश हुए। जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर में 95, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 55, बीएससी पीसीएम प्रथम सेमेस्टर में 25, बीएससी बायो प्रथम सेमेस्टर में 22 प्रवेश हुए। वहीं राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में मंगलवार को 309 प्रवेश हुए, जिसमें बीए में 123, बीकॉम में 36, बीकॉम ऑनर्स में 40, बीएससी पीसीएम में 43 और बीएससी जेडबीसी में 67 प्रवेश हुए। 

कल प्रवेश का आखिरी दिन
एमबीपीजी कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश गुरुवार तक होंगे। पंजीकृत छात्र-छात्राएं जिनका अभी तक प्रवेश नहीं हुआ है, वह गुरुवार को कॉलेज आकर प्रवेश ले सकते हैं। 21 जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण कॉलेज बंद रहेगा। प्रवेश प्रभारी अमित सचदेव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शासन के आदेशानुसार प्रवेश होंगे।