बाराबंकीः 92 आवासों में लगा सरकारी ताला, नोटिस के बाद मचा हड़कंप

बाराबंकीः 92 आवासों में लगा सरकारी ताला, नोटिस के बाद मचा हड़कंप

बाराबंकी, अमृत विचार: शहर में चार स्थानों पर बने कांशीराम कॉलोनी के आवासों में 352 अपात्र छांटे गए थे। इन सभी को नोटिस देकर 92 आवासों पर ताला लगा दिया गया। इस कार्रवाई लोगों में हड़कंप मच गया है। नोटिस के बाद अब आपत्तियां आने लगी हैं। कुछ लोग ऐसे भी आपत्ति करने लगे हैं कि उनके आवास पर कब्जा कर लिया गया था, लेकिन असल में उन्हाेंने सरकारी आवास बेचकर पैसा ले लिया था। प्रशासन की कार्रवाई शुरु हुई, तो सभी की सच्चाई सामने आने लगी है। वहीं जमुरिया नदी के किनारे गिराए जाने वाले मकानों भी कांशीराम आवास के लिए आवेदन कर रहे हैं।

92 आवासों पर ताला

नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चार स्थानों पर कांशीराम कालोनियां बनी हैं। इसमें अभय नगर, ओबरी, हजाराबाग व कटरा बारादरी में कांशीराम आवास योजना के तहत 1152 आवास हैं। जिन्हें जरुरतमंदों को आवंटित किए गए थे। आवंटन कराने के बाद लाभार्थियों ने आवासों में रहने के बजाय अपने मकानों पर किराए पर दे दिया। कुछ लोगों ने बेच दिया तो किसी ने वरासत कर दिया था। इसके अलावा कई आवास खाली पड़े थे, जिनका आवंटित नहीं किया गया था, उन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया। तहसील व पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच की। इसके बाद सारी असलियत सामने आई, जिसमें 352 आवासों पर नोटिस चस्पा की गई। 92 आवासों पर ताला लगा दिया गया था। अब इसकी आपत्तियां आनी शुरु हो गई हैं।

सरकारी अवास बेच रख लिए रुपए

मंगलवार को विकास भवन स्थित नगर विकास कार्यालय (डूडा) में लोग आपत्तियां लेकर आए थे। दिनभर ली गई आपत्तियों में 62 आवेदन थे। इसमें कुछ लोगों की आपत्तियां सही थी, क्योंकि कई लोग काम के चक्कर में दिन में ताला लगा देते हैं। वहीं बहुत से लोग ऐसे थे, जिन्होंने कब्जा होने की बात पत्र में लिखी थी, जबकि जांच में पता चला था कि इनके द्वारा सरकारी आवास बेच लिया गया या फिर वरासत कर दी गई। हालांकि सभी पत्रों को ले लिया गया है, इसकी जांच कराकर अपात्रों के नाम से आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही खाली कराए गए कांशीराम कालोनियों को जमुरिया नदी के किनारे बसे उन घर के मालिकों को दिया जाएगा, जिनका मकान नदी में आने की वजह से गिरेगा। अब तक 42 आवेदन आए हैं, आवेदन पत्र ले लिए गए हैं। पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद 352 कांशीराम आवासों पर नोटिस चस्पा की गई थी। नोटिस के बाद अब आपत्तियां आना शुरु हो गईं हैं। इनकी जांच के बाद पात्र और अपात्र का चयन होगा। वहीं 92 आवासों पर ताला भी लगाया गया है। तथा जमुरिया नाला के अतिक्रमण के दौरान इसकी जद में आने वाले लोग भी कांशीराम आवास पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब तक 42 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ेः एटीएम हैक कर रुपये उड़ाने का प्रयास, एफआईआर