GOOD NEWS: जिला अस्पताल में शुरू हुई ट्रूनेट मशीन से जांच, मरीजों को नहीं लगाने होंगे दिल्ली-लखनऊ के चक्कर 

GOOD NEWS: जिला अस्पताल में शुरू हुई ट्रूनेट मशीन से जांच, मरीजों को नहीं लगाने होंगे दिल्ली-लखनऊ के चक्कर 

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जिले में हेपेटाइटिस के मरीजों को अब जांच के लिए हायर सेंटर यानी दिल्ली-लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल, जिला अस्पताल में मंगलवार से हेपेटाइटिस के लक्षण वाले मरीजों की वायरल लोड की जांच आरंभ कर दी गई है। पहले दिन वायरल लोड की जांच के लिए हेपेटाइटिस बी और सी के लक्षण वाले तीन-तीन मरीजों के सैंपल लिए गए।

ट्रायल में दुरुस्त मिली रिपोर्ट
वायरल लोड जांच के लिए बीते माह ट्रूनेट मशीन आ गई थी। इससे पहले मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जा रहे थे। तीन दिन पूर्व एक मरीज का सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया था। उसके दूसरे सैंपल की जांच यहां की मशीन में की गई। लखनऊ और यहां के जिला अस्पताल की जांच रिपोर्ट का मिलान करने पर बिल्कुल ठीक पाई गईं। इसके बाद ही सैंपल जांच की व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिल्ली के बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, SSP से शिकायत