ललितपुर: कुएं में गिरा ट्रैक्टर, दो मासूम बच्चों की मौत, एक गंभीर
On
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के गिरार क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर स्टार्ट करने के प्रयास में तीन मासूम ट्रैक्टर समेत कुयें में जा गिरे। इस हादसे में दो की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना गिरार के ग्राम कुर्रट में कपूरा के घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा था। घर में कोई नहीं था।
इस दौरान भरतु (11) पुत्र निप्पा कुशवाहा, गोलू (8) पुत्र कपूरा और पंचू (13) पुत्र कपूरा खेल खेल में धक्का लगाकर ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और बच्चे उस पर नियंत्रण नहीं रख सके और तीनो मासूमो सहित ट्रैक्टर पास के कुएं में जा गिरा। इस हादसे में भरतु और गोलू की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि पंचू गंभीर रूप से घायल हो गया।