कासगंज: भारतीय नागरिक को सशक्त बनाता है सूचना का अधिकार अधिनियम- राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश
कासगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि देश की स्वतंत्रा से लेकर अब तक जितने भी अधिनियम लागू हुए हैं, उनमें सूचना का अधिकार अधिनियम सबसे ज्यादा प्रभावी है, जो भारतीय नागरिक को सशक्त बनाता है। राज्य सूचना आयुक्त शहर के रेलवे रोड स्थित पूर्व प्रधानाचार्या दामोदार गुप्ता के आवास पर अमृत विचार से वार्ता कर रहे थे।
अमृत विचार से वार्ता करते हुए राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने कहा कि सूचना का अधिकार का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाने, सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तर दायत्वि के कार्य में बढावा देना है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए उपयोगी साबित हुआ है। पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जब भी कोई पीड़ित सूचना न मिलने पर अपील में आता है, तो उसमें तुरंत कार्रवाई की जाती है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अधिकारी कहीं न कहीं सूचना देने में लेटलतीफी करते हैं, तो शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि 2005 में अधिनियम लागू हुआ था,तो अधिकतम में 25 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान बना, जो उसके वेतन से कटता है। उन्होंने कहा कि आयुक्त की जिम्मेदारी होती है कि वह अधिनियम के तहत लोगों द्वारा मांगी जा रही सूचनाओं को विभागों की समीक्षा करें, सूचना मांगने वाले को समय से सूचना दी जाएं। इस दौरान आयुक्त का लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। विनोद गुप्ता, नीरज गुप्ता, बल्लू गुप्ता, विनीत अग्रवाल, अचिंत सक्सेना, मनोज माहेश्वरी, अलख रंजन रहा, सतरंजन गुप्ता एडवोकेट, सचिन माहेश्वरी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: खुदा के सजदे में झुके हजारों सिर, मांगी अमन चैन शांति की दुआ