शाहजहांपुर: हाईवे पर अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसी, दो की मौत...तीन घायल
मरने वाले दोनो लोग हरदोई जिले के थे रहने वाले, पुलिस ने पिकअप को लिया कब्जे में, चालक हिरासत में
तिलहर। तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप रोड किनारे दो दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए तीसरी दुकान में घुस गई। इस हादसे में रोड किनारे खड़े दो लोग पिकअप की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं तीन दुकानदार घायल हो गए। हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है।
हरदोई के थाना पिहानी के गांव कुमरा निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे ने तिलहर क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में बीमार बेटी नीशू को भर्ती कराया था, वह उसकी तीमारदारी में लगे हुए थे। वहीं फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के गांव बिरसिंहपुर निवासी 20 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र आशुतोष अपनी नानी के पास हरदोई के थाना सांडी के गांव सैतियापुर में रहता था। कई दिन से नानी बीमार थी, इसलिए उसने नानी को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। वह उनकी तीमारदारी में लगा हुआ था।
सोमवार सुबह करीब सात बजे दोनों लोग अस्पताल से निकलकर हाईवे पार करके रोड किनारे दुकान से चाय लेने के लिए निकले थे। दोनों लोग हाईवे पार करके जैसे ही दुकान के पास पहुंचे, तभी शाहजहांपुर की ओर से बरेली जा रही तेज रफ्तार पिकअप आ गई और पिकअप अनियंत्रित होकर दोनों को टक्कर मारने के साथ ही तिलहर के बंथरा गांव निवासी सचिन कुमार की चाय की दुकान में घुस गई और पास में पिपरौली गांव के प्रेमपाल व जलालाबाद के गांव गोपालपुर निवासी अरुण सक्सेना के फल की दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे रुक गई।
पिकअप की टक्कर से दुकान के आगे खड़ी बंथरा निवासी इंद्रपाल की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और चपेट में आकर दुकानदार भी घायल हो गए। वहीं रामभरोसे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।लोगों ने पिकअप के चालक को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल श्याम सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घायल दुकानदारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अंबा टॉकीज में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी