शाहजहांपुर: अंबा टॉकीज में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
शाहजहांपुर, अमृत विचार: शार्ट सर्किट से अंबा सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई। आग से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
चौक कोतवाली क्षेत्र में अंबा टॉकीज है। र
विवार की रात 12 बजे अंबा टॉकीज में शो खत्म होने के बाद विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें आसमान को छू रही थीं। टॉकीज के आसपास रहने वाले घरों से बाहर निकल आए। इधर, सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई।
आग को बुझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इधर, कच्चा कटरा मोड पर भी विद्युत ट्रांसफर में आग लग गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कच्चे कटरा मोड़ आदि क्षेत्र की लाइन काट दी। दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। कई मोहल्ले की लाइट चले जाने से अंधेरा हो गया। इधर, घंटा घर पर खड़े सामान से भरे एक ट्रक में भी आग लग गई। दमकल ने यहां पहुंच कर आग को बुझा लिया। ट्रक में हजारों का नुकसान हो गया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में दोनों फ्रीजर कई माह से खराब, बदबू के कारण बैठना भी मुश्किल