UP NEWS: अग्निपथ योजना में बदलाव, बढ़ रही समय सीमा और सैलरी!

UP NEWS: अग्निपथ योजना में बदलाव, बढ़ रही समय सीमा और सैलरी!

अग्निवीरों की भर्ती अंतराल चार साल से बढ़ा कर सात साल कर दिया गया है। इसके अलावा कार्याकल पूरा होने के बाद 25 प्रतिशत ब्याज बढ़ाकर 60 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा।

लखनऊ, अमृत विचारः रक्षा मंत्रालय द्वारा थल सेना, जल और वायू सेना के लिए अब डायरेक्ट भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को री-लॉन्ज किया जा रहा है। योजना में कई सारे फेर बदल किए जा रहे हैं। इस स्कीम में किए गए बदलाव में काफी कुछ शामिल है, जिसमें अब अग्निवीरों की भर्ती अंतराल चार साल से बढ़ा कर सात साल कर दिया गया है। इसके अलावा कार्याकल पूरा होने के बाद 25 प्रतिशत ब्याज बढ़ाकर 60 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा। ऐसी कई सारी न्यूज सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है। कुछ ऐसा ही अग्निवीर योजना के साथ भी हो रहा है। केंद्र सरकार के पत्र सुचना कार्यालय द्वारा इन सभी दावों का खारिज कर दिया गया है।

111

पीआईबी द्वार अपने ऑफिशियल अकाउंस से एक्स पर एक पोस्ट किया गया। इसमें उन्होंने व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज की पुष्टी पर रोक ला दी है। उन्होंने लिखा कि भारत सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ेः यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट जल्द होगी जारी, पेपर लीक के लिए सीएम योगी लाएंगे नया कानून