बाराबंकी में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, आसमान से बरस रही आग, बिजली कटौती बनी मुसीबत
तापमान के उतार-चढ़ाव से बढ़ रहे मरीज, पारा फिर पहुंचा 45 डिग्री

बाराबंकी, अमृत विचार। भीषण गर्मी की वजह से आमजन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। गर्मी के तेवर में कोई कमी नहीं आने से लोग बेहाल है। आसमान से मानो आग उगल रही हो। लगातार तापमान में घटोत्तरी व बढ़ोतरी की वजह से लोग को खुद को मौसम के साथ एडजस्ट नहीं कर पा रहे।
यही कारण है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही। तो वहीं बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। आज 12 बजे का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो दिन बढ़ने के साथ बढ़ रहा है। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शहर से लेकर देहात तक दिन में 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा देखा गया देखा। लोग अपने-अपने घरों में तेज धूप और लू से बचने के लिए एसी और कूलर में बैठे रहे। तो वही बिजली कटौती ने भी लोगों को खूब रुलाया कहीं डंपर उड़ने तो कहीं तार टूटने से बिजली गुल रही इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीण क्षेत्रों में तो लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।लगातार बिजली की बढ़ती हुई मांग की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में अघोषित बिजली कटौती लोगों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।
इस बिजली कटौती को लेकर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है विद्युत कर्मियों द्वारा कहीं टूटे तार जोड़े जा रहे हैं। तो कहीं ट्रिपिंग की समस्या से को दूर करने के लिए विद्युत कर्मी जूझ रहे हैं। जिले की कुछ तहसीलों में फीडर के तार इतनी जर्जर है कि आए दिन कहीं ना कहीं फाल्ट बना ही रहता है।
भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहे उल्टी दस्त के मरीज
भीषण गर्मी की वजह से उल्टी दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं । सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट नर्सिंग होम सभी जगह पर लगातार उल्टी दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।
जिला पुरुष अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर राजेश कुशवाहा का कहना है की गर्मी की वजह से बुखार पीड़ितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कोशिश करें धूप में ना निकले ज्यादा से ज्यादा फलों व जूस का सेवन करें । बाहर की चीजों को खाने से बचे। और जितना अधिक से अधिक हो सके पानी का सेवन करें। डॉक्टर कुशवाहा का कहना है इसके बावजूद भी अगर कोई समस्या होती है तो चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
बीते पांच दिनों का तापमान
तारीख --अधिकतम तापमान--न्यूनतम तापमान
10 जून ---43 डिग्री---30 डिग्री
11 जून ---44 डिग्री---29 डिग्री
12 जून ----45 डिग्री---32 डिग्री
13 जून ---45 डिग्री---30 डिग्री
14 जून --45 डिग्री---30 डिग्री
15 जून---44 डिग्री---31 डिग्री
16 जून--45 डिग्री--31 डिग्री
यह भी पढ़ेः तलाक पर ही खत्म हो रहा घरेलू विवाद, मयस्थता केंद्र विफल, जानें वजह