कानपुरवासियों को मुंबई की तर्ज पर मिलेगी बिजली, कटौती होने पर 1 मिनट के भीतर आएगी...भीषण गर्मी में लोग नहीं होंगे परेशान
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर शहरवासियों को भी अब मुंबई की तर्ज पर बिजली मिलेगी। इस संबंध में केस्को एमडी ने मुंबई की बिजली व्यवस्था पर स्टडी कर यह योजना तैयार की है। अगर बिजली जाएगी भी तो 30 सेकेंड से एक मिनट के बीच आ भी जाएगी। मुंबई जैसी बिजली व्यवस्था कानपुर मेट्रो सिटी में होने पर लोगों को बिजली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, खासकर भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।
कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी के अंतर्गत 94 सबस्टेशन हैं, जिनके माध्यम से करीब सात लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जाती है, लेकिन वर्तमान में जो बिजली व्यवस्था है, उसके कारण लोगों को दिन हो या रात बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। फाल्ट को बनाने, ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य व आदि उपकरण क्षतिग्रस्त होने पर केस्को अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समय से अधिक वक्त लग रहा है। भीषण गर्मी में लोगों को घंटों तक बिजली न आने पर कई तरह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत के बाद भी तय समय पर बिजली आना मुश्किल होता है, जो अब नहीं हो सकेगा। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने मुंबई की बिजली व्यवस्था पर स्टडी की है। क्योंकि मुंबई में बिजली कटौती न के बराबर होती है। केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि मुंबई की बिजली व्यवस्था को स्टडी करने के बाद यह तय हुआ कि वर्ष 2024-25 के बिजनेस प्लान में इसको शामिल किया जाएगा। इसके तहत शहर में रिंग मेन यूनिट व सेक्शनलाइजर को लगवा जांएगे। यह व्यवस्था होने पर बिजली जाएगी भी तो 30 सेकेंड से एक मिनट के बीच आ जाएगी।
फीडर में दिक्कत आने पर नहीं बंद होंगे 10 ट्रांसफार्मर
केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि अभी जो व्यवस्था है, उसके मुताबिक जब किसी एक फीडर में दिक्कत आती है तो उस फीडर से जुड़े 10 से अधिक ट्रांसफार्मर को बंद करना पड़ जाता है, लेकिन जब एक फीडर पर रिंग मेन यूनिट लगा देंगे तो केवल उसी ट्रांसफार्मर को ही बंद करना होगा, जिसमें दिक्कत हुई। जिस ट्रांसफार्मर से शटडाउन करेंगे तो रिंग मेन यूनिट की मदद से उसका लोड दूसरे ट्रांसफार्मर में ट्रांसफर करके संबंधित क्षेत्र की बिजली सप्लाई चालू की जाएगी। इसी तरह सेक्शनलाइजर में केवल एक सेक्शन को ही बंद करना होगा।
खास बातें
-शहर में रिंग मेन यूनिट व सेक्शनलाइजर लगवाए जाएंगे।
-इस सिस्टम से 30 सेकेंड से एक मिनट के बीच आएगी।
-फीडर में दिक्कत आने पर 10 ट्रांसफार्मर नहीं बंद होंगे।
-सेक्शनलाइजर में सिर्फ एक सेक्शन को ही बंद करना होगा।