एसएमआर क्लब और एसएस क्लब की जीत, क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बीबीडी सी डिवीजन के मुकाबलों में सोमवार को एसएमआर क्रिकेट क्लब और आरकेबी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। आरकेबी क्रिकेट क्लब ने दिव्ययुग आश्रम को 50 रन से हराया। एसएमआर क्लब ने एसएस क्रिकेट क्लब को 23 रनों से हराया।
डीडी गोसाईगंज खेल मैदान पर एसएमआर और एसएस क्रिकेट क्लब में भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएमआर क्लब ने 35.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाये। अर्जुन यादव ने 63 और शिवांश तिवारी ने 43 रनों की पारी खेली। एसएस क्लब की ओर से शिवा श्रीवास्तव और डीएम ठाकुर ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाब में एसएस क्लब की टीम 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन जोड़ सकी। हिमांशु यादव ने सबसे अधिक 41 रन बनाये। एसएमआर क्रिकेट क्लब की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे श्याम कुमार विश्वकर्मा ने 6 विकेट चटकाये।
सूर्या क्रिकेट मैदान पर आरकेबी क्रिकेट क्लब और दिव्ययुग आश्रम क्लब के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरकेबी क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच रहे गोकुल मिश्रा ने आतशी पारी खेली और 6 चौके, 4 छक्के की बदौलत 59 रन बनाये। दिव्ययुग आश्रम की ओर से सैफ बेग और नमन सिंह ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाब में दिव्य युग आश्रम की टीम 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन जोड़ सकी। स्वातिक बिंद ने 44 रन बनाये। आरकेबी की ओर से नवीन चंद्रा और गोकुल मिश्रा ने 3-3 विकेट चटकाये।
यह भी पढ़ेः हिमांशु ने एलएडीसीसी और चंद्रेश ने अखिल इंफ्रा को दिलाई जीत