लखीमपुर खीरी: ग्रामीणों में राहत, पिंजड़े में कैद हुआ जंगल से बाहर घूम रहा तेंदुआ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: दुधवा टाइगर रिजर्व के बफरजोन से निकलकर थाना निघासन क्षेत्र के गोविंदनगर फार्म और उसके आसपास के गांवों के खेतों में घूम रहा तेंदुआ सोमवार की रात बरुही फार्म पर लगे वन विभाग के पिंजड़े में कैद हो गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। वन विभाग ने आला अधिकारियों को तेंदुआ पकड़े जाने की सूचना दी है।

दुधवा टाइगर रिजर्व और उसके बफरजोन से सटे गांवों में तेंदुआ और बाघ का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जंगलों से निकलकर भोजन की तलाश में हिंसक वन्य जीव खेतों और गांवों की तरफ रुख कर रहे हैं। हफ्ते भर पहले मझगई रेंज क्षेत्र में एक तेंदुआ और एक बाघ पिंजड़े में कैद हा चुका है, लेकिन अभी भी जंगल से बाहर हिंसक वन्य जीव घूम रहे हैं। मझगई वन रेंज के गोविंद नगर फार्म, बरुही फार्म, खड़रिया फार्म और उसके आसपास के खेतों में कई दिनों से एक तेंदुआ देखा जा रहा था। 

इससे ग्रामीण दहशत में थे। वह खेतों की तरफ भी जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। इससे गन्ने की छिलाई के साथ ही खेती-किसानी का काम भी प्रभावित हो रहा था। वन विभाग ने बरुही फार्म के निकट बिट्टू सिंह के फार्म पर पिंजड़ा लगाया था और उसमे पड्डे को बांधकर रखा गया था। सोमवार की रात तेंदुआ शिकार के लालच में पिंजड़े में पहुंच गया, जिससे वह कैद हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन क्षेत्राधिकारी ने तेंदुआ पकड़े जाने की सूचना वनाधिकारियों का दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर महोत्सव का दुधवा से हुआ शानदार आगाज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर