लखीमपुर खीरी: ग्रामीणों में राहत, पिंजड़े में कैद हुआ जंगल से बाहर घूम रहा तेंदुआ
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: दुधवा टाइगर रिजर्व के बफरजोन से निकलकर थाना निघासन क्षेत्र के गोविंदनगर फार्म और उसके आसपास के गांवों के खेतों में घूम रहा तेंदुआ सोमवार की रात बरुही फार्म पर लगे वन विभाग के पिंजड़े में कैद हो गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। वन विभाग ने आला अधिकारियों को तेंदुआ पकड़े जाने की सूचना दी है।
दुधवा टाइगर रिजर्व और उसके बफरजोन से सटे गांवों में तेंदुआ और बाघ का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जंगलों से निकलकर भोजन की तलाश में हिंसक वन्य जीव खेतों और गांवों की तरफ रुख कर रहे हैं। हफ्ते भर पहले मझगई रेंज क्षेत्र में एक तेंदुआ और एक बाघ पिंजड़े में कैद हा चुका है, लेकिन अभी भी जंगल से बाहर हिंसक वन्य जीव घूम रहे हैं। मझगई वन रेंज के गोविंद नगर फार्म, बरुही फार्म, खड़रिया फार्म और उसके आसपास के खेतों में कई दिनों से एक तेंदुआ देखा जा रहा था।
इससे ग्रामीण दहशत में थे। वह खेतों की तरफ भी जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। इससे गन्ने की छिलाई के साथ ही खेती-किसानी का काम भी प्रभावित हो रहा था। वन विभाग ने बरुही फार्म के निकट बिट्टू सिंह के फार्म पर पिंजड़ा लगाया था और उसमे पड्डे को बांधकर रखा गया था। सोमवार की रात तेंदुआ शिकार के लालच में पिंजड़े में पहुंच गया, जिससे वह कैद हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन क्षेत्राधिकारी ने तेंदुआ पकड़े जाने की सूचना वनाधिकारियों का दी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर महोत्सव का दुधवा से हुआ शानदार आगाज