लखनऊ: 86 केंद्रों पर हो रही UPSC परीक्षा, मंडलायुक्त और DM ने केंद्रों का किया निरीक्षण

लखनऊ: 86 केंद्रों पर हो रही UPSC परीक्षा, मंडलायुक्त और DM ने केंद्रों  का किया निरीक्षण

लखनऊ, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा रविवार को राजधानी में 86 केंद्रों पर आयोजित हुई है। प्रशासन की तरफ से सभी केन्द्रों  पर 1-1 स्थानीय पर्यवेक्षको को  नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही हे।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक हुई है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि पेपर परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस एस्कार्ट के साथ पहुंचाये हैं।

आयोग की तरफ से केंद्रों पर परीक्षाओं को कराया जाये, साथ ही वहां व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त और डीएम ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार  नव युग कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

इस दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापको को नकल विहीन पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा डीएम ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, बप्पा नारायण वोकेशनल गर्ल्स कालेज और एपी सेन मेमोरियल इंटर कालेज का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्था जांची। 

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...
कासगंज: किशोरी को बनाया हवस का शिकार...शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर फरार
सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च
Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला