लखनऊ: जाली रजिस्ट्री दिखाकर कपड़ा कारोबारी से ठगे डेढ़ करोड़, प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ, अमृत विचार। जमीन की जाली रजिस्ट्री दिखाकर प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथियों ने कपड़ा कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। जानकारी होने पर रुपये वापस मांगे तो प्रॉपर्टी डीलर ने कारोबारी पर पिस्टल तानी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जेसीपी कानून-व्यवस्था से संपर्क कर शिकायत की। इसके बाद वजीरगंज थाने में प्रॉपर्टी डीलर समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
चौक के मौलवी अनवर बाग में रहने वाले मो. रियाज का कपड़े का कारोबार है। रियाज के मुताबिक दो साल पहले उनके परिचित चौक निवासी प्रॉपर्टी डीलर नावेद अली उर्फ गुल्लू वह उसके आठ साझेदार एसएस इंटरप्राइजेज नामक फर्म चलाते हैं। उनकी फर्म में प्रॉपर्टी व शेयर ट्रेडिंग का काम होता है। इसके बाद रियाज ने अपने साझेदारों से भी रियाज से मुलाकात कराई।
नावेद ने पीड़ित से कहा कि वे मोहनलालगंज के सदरपुर कौरा गांव में जमीन खरीदने जा रहे हैं। यदि आप भी जमीन में डेढ़ करोड़ निवेश करें तो अधिका मुनाफा मिलेगा। इतना ही नहीं आरोपी ने जमीन की फर्जी रजिस्ट्री भी दिखाई। झांसे में आकर रियाज ने रकम रियाज व उसके साझेदारों को दे दी। मगर न तो पीड़ित का मुनाफा मिला और न ही रकम। टालमटोल करने पर आरोपी ने चेक दी, जो बाउंस हो गई। रियाज जब मोहनलाल गंज स्थित जमीन पर पहुंचे तो नावेद ने उनके सिर पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने जेसीपी एलओ से मामले की शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर साजिद, सुबहान अली, रुदा रशीद, नदीम, नावेद अली उर्फ गुल्लू, दानिश अली, शाहबाज उर्फ सैजी, नाहिदा उर्फ टीचर व शाहिद अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन