Unnao: तुम्हारे भाई की गलती है, यहीं से मामले को रफा-दफा कर दो...पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

Unnao: तुम्हारे भाई की गलती है, यहीं से मामले को रफा-दफा कर दो...पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बसधना गांव निवासी एक युवक की शुक्रवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। शनिवार को उन्नाव में पीएम कराया गया। बहन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा काटा। पीएम के बाद शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कराया गया है। वहीं पुलिस ने पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

उन्नाव तुम्हारे भाई की गलती है, पुलिस पर आरोप (1)

बसधना गांव के रहने वाले सुखदेव सविता के 22 वर्षीय बेटे आशीष सविता की शुक्रवार दोपहर बेरहमी से पीटने के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। वहीं पिता सुखदेव की तहरीर पर पुलिस ने रात में ही आरोपी राहुल, रोहित, कमलेश, कमला व एक अन्य समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार को उन्नाव में उसका पोस्टमार्टम हुआ। 

वहीं मृतक की बहन कोमल ने कहा कि उसके भाई की नौ जुलाई को शादी होनी थी, शादी का सामान खरीदने जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और खेतों में ले जाकर मारा पीटा। कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने कहा कि पुलिस ने आरोपियों का बचाव करते हुये कहा कि तुम्हारे भाई की गलती है, यहीं से मामले को रफा दफा कर दो। जिस पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पीएम हाउस में हंगामा काटने लगे। 

पीएम होने के बाद शव लेकर उन्नाव में ही सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने की सूचना पर दरोगा प्रमोद मिश्रा, प्रवीन पुंज, नायब तहसीलदार विजय दर्शन ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने उनकी एक न सुनी। जिसके बाद सीओ सिटी सोनम सिंह ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। 

जिस पर परिजन शांत हुये और शाम को बसधना गांव के सामने गंगाघाट पर आशीष का अंतिम संस्कार किया गया। इस बावत कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

निर्ममता से हुई थी आशीष की हत्या

शनिवार को मृतक आशीष के शव का पीएम कराया गया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लेफ्ट सिर में दो चोट, लेफ्ट आंख, लेफ्ट मुंह में चोट, बाहों में चोट मिली है। आशंका है कि ईंट से कूचकर हत्या की गई है। अधिक रक्त बहने से मौत होने की पुष्टि हुई है। शरीर के अलग-अलग अंगों में छह चोट के निशान पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Unnao: पालिका बोर्ड बैठक में 112 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास, होंगे विकास कार्य, इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

ताजा समाचार

Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार
भाजपा के शासन में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के प्रति ‘सौतेला व्यवहार’ : अखिलेश यादव