प्रयागराज: गौशाला में लगी आग, झूलसने से तीन मवेशियों की मौत, दो गंभीर

7 बीघा का भूसा, 10 कुंतल गेहूं हुआ राख

प्रयागराज: गौशाला में लगी आग, झूलसने से तीन मवेशियों की मौत, दो गंभीर

बारा/ नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। भीषण गर्मी में आग ने तबाही मचा कर रखी है। शनिवार की दोपहर लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गौहानी गांव में दोपहर के समय गौशाला में अचानक भीषण आग लग गयी। आग की लपटों में तीन गोवंश की जलकर मौत हो गई। वहीं दो गोवंश झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज गया है। 

विकास खण्ड जसरा के चिल्ला गौहानी के चिल्ला खास में वकील सिंह, सन्तोष सिंह, सुरेंद्र सिंह, आशीष सिंह के गौशाला में शनिवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। आग की  लाफ्टर को देखकर गांव के लोग भागते हुए पहुंचे।  मौके पर अफरा तफरी मच गई।  

ग्रामीणों ने आज को बचाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आज की लपटे इतनी तेज थी कि गौशाला में बंधी तीन गाय, एक भैंस के बच्चे की  जलकर मौत हो गयी।  वही आग में दो मवेशी गंभीर रूप से झूल्स गये। इसके अलावा आग से 7 बीघा का भूसा, 10 कुंतल गेहूं भी जलकर गया।

सूचना पर पहुंचीमौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर थानाध्यक्ष लालापुर, पशु चिकित्सा टीम, राजस्व विभाग कर्मी सभी पहुंचे थे। आगजनी में लगभग 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन