Auraiya: सिपाही ने दहेज के लिए पत्नी को मार डाला...अयोध्या में तैनात है आरोपी, मृतका के पिता बोले- बेटी के शरीर पर चोट के निशान

औरैया में सिपाही ने दहेज के लिए पत्नी को मार डाला

Auraiya: सिपाही ने दहेज के लिए पत्नी को मार डाला...अयोध्या में तैनात है आरोपी, मृतका के पिता बोले- बेटी के शरीर पर चोट के निशान

औरैया, अमृत विचार। एक बार फिर से खाकी पर आरोप लगे है। श्रीराम की नगरी में तैनात सिपाही ने दहेज के लिए अपनी ही पत्नी को सजा-ए-मौत दी है। परिजनों का आरोप है कि दहेज की खातिर विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर फांसी पर लटका दिया गया।

यूपी के औरैया जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विष्णु ने अपनी बेटी भूमि की शादी फफूंद थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत अवस्थी से की थी। प्रशांत की वर्तमान में बतौर सिपाही तैनाती अयोध्या में है। आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रशांत और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर भूमि को प्रताड़ित करते थे। भूमि के पिता ने औरैया में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी पंजीकृत करवाया था। 

महिला थाना में पंजीकृत मुकदमे के कारण सिपाही प्रशांत और उसके परिजनों ने भूमि के पिता से मान मनौव्वल करते हुए वादा किया कि अब कभी भी भूमि के साथ मारपीट नहीं करेंगे। रिश्तेदारों के समझाने बुझाने के बाद भूमि के पिता ने बेटी को सिपाही के साथ विदा कर दिया ।

पत्नी को साथ लेकर आरोपी सिपाही अयोध्या पहुंचा। भूमि के पिता को 12 जून जानकारी मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। परिजन अयोध्या पहुंचे तो उन्हें वहां पुलिस मौजूद मिली। मृतका के पिता के अनुसार बेटी के शरीर पर मारपीट और चोटों के निशान थे। पिता के अनुसार बेटी को मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Auraiya के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी बर्खास्त, वर्तमान में महराजगंज में तैनात...65 लाख के वृद्धावस्था पेंशन घोटाले में आया था नाम

ताजा समाचार