Route Diversion In Kanpur: गंगा दशहरा पर आज ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव...इस रूट पर जाने से बचें

कानपुर में गंगा दशहरा पर आज ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

Route Diversion In Kanpur: गंगा दशहरा पर आज ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव...इस रूट पर जाने से बचें

कानपुर, अमृत विचार। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर श्रद्धालु गंगा स्नान को आते हैं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई स्थानों के यातायात व्यवस्था में तब्दीली की है। अटल घाट, परमट मंदिर घाट, सरसैया घाट समेत तमाम घाटों तक पहुंचने के लिए वीआईपी रोड पर अत्यधिक दबाव के चलते ट्रैफिक पुलिस शहरवासियों से वीआईपी रोड का प्रयोग न करने की अपील की है। इसके साथ ही रूट डायवर्ट किया है, जो इस प्रकार है।

- उन्नाव सीमा से परियर पुल होते हुए चौबेपुर की ओर जाने वाले मध्यम, भारी वाहन बिठूर शनिदेव चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन चकलवंशी (उन्नाव) से गंगा बैराज से यश कोठारी से ब्लूवर्ल्ड तिराहा से मंधना होते हुए जाएंगे। 
- चौबेपुर से भारी व मध्यम वाहन शनिदेव चौराहा, बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना से गंगा बैराज होते हुए जाएंगे।
- मंधना चौराहा की ओर आने वाले भारी व मध्यम वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहा से चुंगी चौराहा, बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन यश कोठारी चौराहा से गंगा बैराज होते हुए जाएंगे।
- मंधना व कल्याणपुर की ओर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन यश कोठारी चौराहा से चुंगी चौराहा, बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज होते हुए जाएंगे। 
- यश कोठारी चौराहा से चार पहिया, छ: पहिया व बड़े सवारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ब्लूवर्ल्ड तिराहा से जाएंगे।
- कोई भी चार पहिया वाहन सरसैया घाट चौराहा से सरसैया घाट की ओर नहीं जा पाएगा। ऐसे वाहन चेतना चौराहे की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
- अधिक दबाव की स्थिति में मेघदूत चौराहा से कोई भी वाहन सरसैयाघाट की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन बड़े चौराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। 
- ग्रीनपार्क चौराहा से चार पहिया वाहन सरसैया घाट चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। 

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

- उन्नाव की ओर से आने वाले बड़े वाहन का गंगा पुल के पूर्व परियर कस्बा से ही डायवर्जन रहेगा। छोटे वाहन शताब्दी विहार के बगल में पार्क किए जाएंगे।
- कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात की ओर से आने वाले बड़े वाहन जो चौबेपुर होते हुए बिठूर आएंगे, उनकी पार्किंग शनिदेव चौराहा से पूर्व ही चौबेपुर मार्ग पर की जाएगी। 
- कानपुर नगर से मंधना होते हुए आने वाले वाहन चुंगी चौराहा से पूर्व गुरुकुल आश्रम के बगल में पार्क किए जाएंगे। दो पहिया वाहनों की पार्किंग चुंगी चौराहा से पूर्व की जाएगी। 
- सिंहपुर से बिठूर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग रमेल नगर से बाएं गुरुकुल आश्रम के बगल में स्थित पार्किंग स्थल में की जाएगी। दो पहिया वाहन चुंगी चौराहा से पूर्व पार्क किए जाएंगे।
- सरसैया घाट से चेतना चौराहे के बीच रोड के दोनो ओर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: गुप्तांग में ईंट बांधने के आरोपी को जमानत नहीं...एडीजे 13 की कोर्ट में दाखिल की थी याचिका

ताजा समाचार