उप्र लोकसेवा आयोग का बड़ा फैसला, पीसीएस-जे के अभ्यर्थी देख सकेंगे अपनी कॉपियां

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीएस - जे मुख्य परीक्षा 2022 के सभी 2019 अभ्यर्थी अब अपनी उत्तर पुस्तिका को देख सकेंगे। इसी परीक्षा को लेकर लोक सेवा आयोग विवादों में घिरा था। जिसको लेकर यह बड़ा फैसला लिया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लगातार परीक्षाओं को लेकर विवादों में रहा है। जिसके बाद अभ्यर्थियों के मन में उत्पन्न होने वाली शंका को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इतिहास में पहली बार फैसला लिया है। अभ्यर्थी श्रवण पांडेय के मामले में आयोग ने उत्तर पुस्तिकाओं आग दोबारा जांच कराने का हलफनामा दिया था। जिसके बाद आयोग ने अब सभी अभ्यर्थियों की कापियों को दिखाने का निर्णय लिया है। यह कॉपियां 20 जून से 30 जुलाई तक दिखाई जाएंगी। इसमे रोल नंबर भी आयोग की ओर से जारी किया गया है। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने देर रात एक नोटिस जारी की है। जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस में चार सत्रों सुबह 10:30, 11:30, 2:30 और 3:30 बजे कॉपियां दिखाई जाएंगी। अभ्यर्थी आयोग परिसर के सरस्वती भवन में समय से पहुंचकर अपनी कॉपियों को देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें -दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ, 20 जून तक नियमित चलेगा अभ्यास सत्र