Kanpur Crime: CMO ऑफिस के पीछे महिला का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, चेहरा जलाया गया
कानपुर में सीएमओ ऑफिस के पीछे झाड़ियों में महिला का शव मिला

कानपुर, अमृत विचार। कांशीराम अस्पताल स्थित निर्माणाधीन एमआरआई बिल्डिंग के पीछे शनिवार सुबह महिला का रक्त रंजित शव झाड़ियो में पड़ा मिला। अस्पताल के गार्ड की सूचना पर एडीसीपी पूर्वी समेत चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य संकलित कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चुरी में रखवाया। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कांशीराम अस्पताल में तैनात गार्ड शशांक शनिवार सुबह करीब 7 बजे राउंड पर था। वह परिसर में मौजूद निर्माणाधीन एमआरआई बिल्डिंग के पीछे पहुंचा, जहां से भीषण दुर्गंध आ रही थी।
झाड़ियों के पास पहुंचने पर महिला का शव पड़ा मिला। गार्ड ने मामले की जानकारी सीएमएस डॉ स्वदेश गुप्ता को दी। परिसर में शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।
सूचना पर एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव समेत चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के कपड़े अस्त व्यस्त होने से रेप की आशंका जताई जा रही है। सीएमएस ने बताया कि शव तड़के सुबह फेंका गया है, जहां पर शव मिला है उसके पास निर्माण कार्य चल रहा है।
आसपास के लोग मार्निंग वॉक के लिए भी आते है। एडीसीपी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।